लाइव सिटीज पटना: बेरोजगारी को दूर करने के लिए नीतीश सरकार (Nitish Government) ने कवायद शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने सभी शासकीय विभागों से खाली पदों का ब्योरा मंगाया है. बताया जा रहा है कि विभागवार पदों को भरने के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जा सकता है. तेजस्वी यादव के साथ आते ही नीतीश सरकार बड़े पैमाने पर सरकारी विभागों में बहाली कर सकती है. दरअसल चुनाव के समय तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. बीते दिनों 15 अगस्त को गांधी मैदान से सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि 10 लाख तो देना ही है, हमलोग और 10 लाख रोजगार देंगे. यानी आने वाले दिनों में बिहार सरकार 20 लाख नौकरी देने जा रही है.
बिहार में सबसे ज्यादा रिक्तियां शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग में है. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग में एक लाख 80 हजार सीट खाली है. जबकि शिक्षा विभाग में 14000 खाली पदों पर बहाली होने वाली है. जिसमें सबसे ज्यादा एएनएम 8853, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर- 4050, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर- 193, हॉस्पिटल मैनेजर- 94 और काउंसलर के 579 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. वहीं पुलिस विभाग में भी बड़े पैमाने पर बहाली होने वाली है. बीते दिनों कैबिनेट की बैठक में सरकार ने पुलिस विभाग में कई नए पदों का ऐलान किया था. वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अलावे कई अन्य विभागों में भी बड़े पैमाने पर बहाली होने वाली है.
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से खाली पदों का ब्योरा देने को कहा गया है. विभागीय प्रमुख को कहा गया है कि उनके यहां स्वीकृत पदों के विरुद्ध कितने पदों पर संविदा या नियोजन द्वारा कितने लोग काम कर रहे हैं. पहले से नियुक्त लोगों के अलावा कितने पद खाली पड़े हैं, जिन पर संविदा या स्थाई आधार पर नियुक्ति की जानी है. संविदा या नियोजन के लिए प्रक्रियाधीन पदाधिकारियों और कर्मियों की संख्या कितनी है. ऐसे में माना जा रहा है कि महागठबंधन सरकार बनते ही बिहार में बड़े पैमाने पर बहाली होने वाली है.
बता दें कि तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. तेजस्वी यादव ने पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रोजगार को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने 20 लाख रोजगार का जो ऐलान किया था. वह तय है. उसको तो देना ही है. तेजस्वी यादव ने कहा किलोगों की सेवा करते रहेंगे. हमारा तो मुद्दा ही रहा है पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार देने का. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने जो प्रण लिया था उसको पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस काम को हमलोग मिलकर पूरा करेंगे.
The post बिहार में नौकरियों की बहार, एक्शन में नीतीश-तेजस्वी सरकार, विभागों से मांगा ब्यौरा, जल्द होगी बहाली appeared first on Live Cities.