लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव इस सरकार में उपमुख्यमंत्री बन गए हैं. इसके साथ ही उनपर बढ़े खतरे को देखते हुए गृह विभाग ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। तेजस्वी यादव को जेड (+) श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. उन्हें बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मिली है. इसके पहले उन्हें वाई (+) श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी.
विदित हो कि बिहार में बीते मंगलवार को NDA सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा देकर राज्यपाल फागू चौहान के पास आरजेडी, कांग्रेस व अन्य सहयोगी दलों के साथ महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया था. इसके बाद उन्होंने बुधवार को महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. महागठबंधन के सरकार में उनके साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है.
बिहार में राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, सुशील मोदी एवं जीतन राम मांझी सहित कुछ अन्य नेताओं को पहले से जेड (+) सुरक्षा मिली हुई है. इसे श्रेणी में अब तेजस्वी यादव भी शामिल हो गए हैं. राज्यपाल फागू चौहान व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेड (+) सुरक्षा के साथ एडवांस सिक्यूरिटी लाइजनिंग (एएसएल) का सुरक्षा घेरा भी दिया गया है.
The post बिहार में बन गई महागठबंधन की सरकार, डिप्टी सीएम बनते ही तेजस्वी यादव को जेड (+) सुरक्षा के साथ मिली बुलेट प्रूफ गाड़ी appeared first on Live Cities.