बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव से हुए निगेटिव, अटकलें तेज

लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत में इन दिनों बवाल मचा हुआ है. एनडीए में बढ़ते तनाव के बीच जेडीयू और आरजेडी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बिहार में सियासी बवाल के बीच बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा एक दिन में ही कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हो गए हैं. जिसको लेकर सियासी गलियारे में अटकलें तेज है. दरअसल रविवार को खबर आई थी कि विजय सिन्हा कोरोना संक्रमित हैं. लेकिन एक दिन बाद सोमवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. विधानसभा अध्यक्ष ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी है. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि एक दिन में ही विजय सिन्हा कोरोना पॉजिटिव से कैसे निगेटिव हो गए. जबकि आम तौर पर कोरोना पॉजिटिव हुए व्यक्ति को ठीक होने में लगभग एक सप्ताह का समय लगता है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि विजय सिन्हा की कोरोना रिपोर्ट में गड़बड़ी है या कोई और बात.

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने रविवार को ट्वीट कर बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. विजय सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा कि तबियत अस्वस्थ होने पर मैंने अपनी कोरोना जांच करायी थी. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मैं कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं. मेरे संपर्क में आये लोगों से अपील है कि वह भी अपनी जांच करा लें. कोरोना से डरना नहीं बल्कि सजग और सतर्क रहकर कोरोना को हराना है और समाज को स्वस्थ बनाना है. वहीं आज यानी सोमवार को विजय सिन्हा ने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हो गए हैं. विजय सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा कि ईश्वर की असीम कृपा और आप सभी के स्नेहाशीष से आज मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जिससे मैं पुनः अपने कर्म पथ पर लौट रहा हूं. कोरोना से डरना नहीं बल्कि सजग और सतर्क रहकर इसे हराना है और समाज को स्वस्थ बनाना है.

बता दें कि बिहार की सियासत में आने वाले कुछ दिनों में भूचाल आ सकता है. एनडीए में बढ़ते तनाव के बीच जेडीयू और आरजेडी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी को छोड़कर राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों ने विशेष बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हो सकती है. जिस तरह से नीतीश कुमार ने लगातार बीजेपी से दूरी बनाई है, उससे तो ये साफ संकेत मिल रहे हैं कि नीतीश कुमार बड़ा कदम उठाने का मन बना चुके हैं. अटकलें तेज है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी से गठबंधन तोड़ सकते हैं. हालांकि बीजेपी अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए है. सियासी हलचल के बीच भाजपा के कई दिग्‍गज नेता बिहार से दिल्‍ली के लिए रवाना हो चुके हैं.

The post बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव से हुए निगेटिव, अटकलें तेज appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *