बिहार में महागठबंधन की सरकार, एनडीए मंत्रियों के आवास पर बोर्ड बदले…अब पूर्व मंत्री के लगाए जा रहे बोर्ड

लाइव सिटीज, पटना: साल 2013 की तरह साल  2022 में भी एक बार फिर से नीतीश कुमार ने BJP का साथ छोड़ कर अपने धुर विरोधी लालू यादव का दामन थाम लिया है. बिहार में महागठबंधन सरकार आज शपथ लेगी. इसी क्रम में खबर आ रही है कि एनडीय के मंत्रियों पर आवास का बोर्ड बदलने लगे हैं, सभी मंत्रियों का आवास के बाहर पूर्व मंत्री का बोर्ड लगाए जा रहे हैं. वहीं, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का आवास का बोर्ड बदल दिया गया है. उनके आवास के बाहर पूर्व उपमुख्यमंत्री के बोर्ड लगा दिए गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार मंत्रियों का संभावित लिस्ट तैयार हो चुका है. हमारे सूत्र बताते है कि मंत्रियों का नाम लगभग-लगभग तय है, बस औपचारिक ऐलान बाकि है. सूत्रों के मुताबिक तय फॉर्मूले में RJD को 16 मंत्री पद मिले हैं, जबकि JDU के खाते में 13 और कांग्रेस के 4 विधायक मंत्री बन सकेंगे. 12 विधायकों वाली CPI(ML) ने सरकार में शामिल होने पर अभी कोई फैसला नहीं किया है.

आपको बता दें की महागठबंधन के नेता के तौर पर नीतीश कुमार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. नीतीश कुमार कुल आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. पहली बार 3 मार्च 2000 को मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. हालांकि वह सरकार 7 दिन ही चल पाई और उनको इस्तीफा देना पड़ा था. उसके बाद नीतीश कुमार 24 नवंबर 2005 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और 20 मई. 2014 से लेकर 22 फरवरी, 2015 की अवधि को छोड़ दें नीतीश लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. केवल 278 दिन जीतनराम मांझी बिहार के मुख्यमंत्री बने थे.

The post बिहार में महागठबंधन की सरकार, एनडीए मंत्रियों के आवास पर बोर्ड बदले…अब पूर्व मंत्री के लगाए जा रहे बोर्ड appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *