बिहार में सियासी उलटफेर के बाद तेजस्वी यादव से मिले बीजेपी विधायक, लालू यादव को लेकर चर्चा में आए थे

लाइव सिटीज पटना: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद राजद और भाजपा एक-दूसरे के ऊपर हमलावर हैं. वहीं दूसरी तरफ एक बीजेपी विधायक ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. भाजपा विधायक ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. तेजस्वी यादव से मुलाकात करके उन्होंने लालू यादव पर लिखी एक पुस्तक भी भेंट की है. बीजेपी विधायक की तेजस्वी यादव से मुलाकात को लेकर सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

दरअसल भाजपा विधायक ललन पासवान ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की और उन्हें लालू यादव पर लिखी पुस्तक भेंट किया. भाजपा और राजद के बीच चल रहे सियासी उठापटक के बीच इस तस्वीर ने सियासी पारा बढ़ा दिया है. भागलपुर के पीपैंती से भाजपा विधायक ललन पासवान ने तेजस्वी यादव से मुलाकात कर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. ललन पासवान ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात की तस्वीर फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा है कि तेजस्वी यादव से उन्होंने बिहार विधानसभा स्थित उपमुख्यमंत्री के कार्यालय कक्ष में मिला. ललन पासवान ने तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री बनने की बधाई दी. वहीं ललन पासवान ने तेजस्वी यादव को उनके पिता लालू यादव के ऊपर लिखी एक पुस्तक व कलम उपहार स्वरूप भेंट की.

बता दें कि बीजेपी विधायक ललन पासवान उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने एक ऑडियो जारी कर बवाल मचा दिया था. उन्होंने ऑडियो वायरल करते हुए कथित तौर पर ये दावा किया था कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें भाजपा से बगावत करके राजद का दामन थामने का ऑफर दिया. उनका दावा था कि इसके बदले लालू यादव ने मंत्री बनाने की पेशकश की थी. ये ऑडियो भाजपा नेता सुशील मोदी के माध्यम से जारी किया गया था. लालू यादव उस समय सजा काट रहे थे. ऐसे में फोन कॉल के दावे से बिहार में हंगामा मच गया था.

See also  How To Manage Caotton And Soybean Crop

The post बिहार में सियासी उलटफेर के बाद तेजस्वी यादव से मिले बीजेपी विधायक, लालू यादव को लेकर चर्चा में आए थे appeared first on Live Cities.

Leave a Comment