बिहार राज्य खुदरा उर्वरक बीज किटनाशक संघ ने किया झंडोतोलन

 

पूर्णिया/विकास कुमार झा

हर साल की भांती इस वर्ष भी बिहार राज्य खुदरा उर्वरक बीज किटनाशक संघ पूर्णियाँ ईकाई द्वारा धुमधाम से 75 वा स्वतंत्रता दिवस भगत मार्केट गुलाबबाग मे मनाया गया है।इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री निरंजन कुशवाहा जी ने झंडोत्तोलन किया।श्री कुशवाहा ने कहा की आजादी की लड़ाई मे शहीद क्रांतिकारियों को नमनः करता हूँ,हर भारतीयों को झंडा फेहराना चाहिए और आजादी का जश्न मनाना चाहिए।

इस मौके पर संघ के प्रधानमहासचिव भरत कुमार भगत ने कहा की आजादी लम्बे संधर्षो के बाद मिली है।इस मौके पर श्री बम बम चौधरी,अभिनव आनंद, आनंत मोदी, वासिम अकरम,इरशाद खाद,मदन मोदी, त्रिलोक साह,पंकज चौधरी, अभिषेक अग्रवाल, रिंकू खेतान,समाजसेवी सुनील सन्नी,व्यवसाय कमल अग्रवाल,सुभाष अग्रवाल, राजेश मंडल,अनिल साह सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *