बिहार विधानसभा स्पीकर RJD का विधान परिषद में सभापति JDU का, नाम लगभग फाइनल, कभी भी ऐलान संभव

लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बिहार विधान परिषद के सभापति और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष का नाम फाइनल हो चुका है. दरअसल बिहार विधानसभा अध्यक्ष आरजेडी कोटे से होगा. जबकि बिहार विधानपरिषद में सभापति जेडीयू कोटे से होगा. महागठबंधन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है. ऐसे में अब बिहार विधान परिषद के सभापति और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के नाम का ऐलान होना है. मौजूदा स्पीकर विजय सिन्हा ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है. वहीं बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह बीजेपी से हैं. ऐसे में सत्ता बदलने के बाद अब विधान परिषद के सभापति का पद जदयू के खाते में गया है.

मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर को बिहार विधान परिषद का सभापति बनाया जा सकता है. देवेश चंद्र ठाकुर फिलहाल बिहार विधानपरिषद में जेडीयू के उपनेता हैं. वहीं आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. दरअसल बिहार विधानसभा अध्यक्ष आरजेडी कोटे से होगा. जबकि बिहार विधानपरिषद में सभापति जेडीयू कोटे से होगा. बताया जा रहा है कि अवध बिहारी चौधरी इस बार स्पीकर के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. यह भी खबर है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से भी इसकी सहमति मिल चुकी है.

बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार भी हो गया है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब जल्द ही स्पीकर चुनाव की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया जाएगा. स्पीकर पद आरजेडी के खाते में जाना तय माना जा रहा है. फिलहाल बीजेपी कोटे से विजय सिन्हा विधानसभा से स्पीकर बने हुए हैं. लेकिन बिहार में आरजेडी-जेडीयू की सरकार बनते ही अब स्पीकर का पद आरजेडी के खाते में चला जाएगा. वहीं बीजेपी कोटे से अवधेश नारायण सिंह बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति बने हुए हैं. लेकिन बिहार में सरकार बदलते ही यह सीट जदयू के खाते में चला जाएगा.

See also  न्यूज नालंदा – ब्लैक मंडे ,सीएमएस कंपनी के कर्मी समेत 5 की मौत, जानें घटना..

The post बिहार विधानसभा स्पीकर RJD का विधान परिषद में सभापति JDU का, नाम लगभग फाइनल, कभी भी ऐलान संभव appeared first on Live Cities.

Leave a Comment