बिहार शरीफ में लुटेरों ने एक शख्स को मारी गोली… आधी रात को मेन गेट का ताला काट रहे थे बदमाश

firring बिहारशरीफ में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है.. जगह-जगह खूबसूरत पंडाल लगाए गए हैं और बड़ी संख्या में लोग पंडालों के चक्कर भी लगा रहे हैं। दुर्गा पूजा के मौके पर हर साल की तरह नालंदा पुलिस इस बार भी अलर्ट मोड में रहने का दावा कर रही है । नालंदा पुलिस रातभर पेट्रोलिंग करने का दम भरती है । लेकिन ये खबर पुलिस के दावों की पोल खोलकर रख दी है ।

बिहारशरीफ में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है.. जगह-जगह खूबसूरत पंडाल लगाए गए हैं और बड़ी संख्या में लोग पंडालों के चक्कर भी लगा रहे हैं। दुर्गा पूजा के मौके पर हर साल की तरह नालंदा पुलिस इस बार भी अलर्ट मोड में रहने का दावा कर रही है । नालंदा पुलिस रातभर पेट्रोलिंग करने का दम भरती है । लेकिन ये खबर पुलिस के दावों की पोल खोलकर रख दी है ।

बदमाशों ने मारी गोली
बिहारशरीफ में बीती रात लुटेरों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गए । उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

किसे मारी गोली
मामला बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र का है। जहां बोकारो ट्रांसपोर्ट का ऑफिस है। राजू पांडे यहां नाइट गार्ड का काम करते हैं । वे रात में बोकारो ट्रांसपोर्ट के दफ्तर में ही सोते हैं । वे मुरारपुर के रहने वाले हैं ।

बीती रात को क्या हुआ
दरअसल, आधी रात को बाइक सवार कुछ लुटेरे बोकारो ट्रांसपोर्ट के ऑफिस पहुंचे। जहां वे मेन गेट का ताला काटते हैं । फिर बोकारो ट्रांसपोर्ट के दफ्तर के अंदर घुस जाते हैं । लुटेरे इधर उधर से सामान उठाने लगते हैं । खटपट की आवाज हुई तो बुजुर्ग की नींद खुल गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।

बदमाशों ने मारी गोली
गार्ड राजू पांडे ने जैसे ही शोर मचाना शुरू किया । वैसे ही बदमाशों ने गोली चला दी,जो गार्ड राजू पांडे के बाएं हाथ में जा लगी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल गार्ड को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया

See also  महागठबंधन की सरकार में बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत व बेलागंज विधायक सुरेंद्र यादव को मंत्री पद मिलने खुशी ब्यक्त करते हुए मंत्री को बधाई दी और मिठाई बांटा।

CCTV फुटेज खंगाल रही है पुलिस
वहीं, लहेरी थाना पुलिस अब इलाके के CCTV फुटेज को खंगाल रही है । लहेरी थाना के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Previous article सरकारी कर्मचारियों पर CM नीतीश सख्त.. जारी किया बड़ा आदेश







Leave a Comment