लाइव सिटीज पटना: महागठबंधन के साथ जाते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है. शुक्रवार को सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा से जदयू के तमाम बड़े नेताओं ने एक साथ हुंकार भरी और बड़ी घोषणा कर दी. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आने वाले समय में नालंदा का बेटा और बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे. इस बीच जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी कहा है कि सबलोग यही चाहते हैं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बने और देश की सेवा करें. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में वह सब गुण है जो एक प्रधानमंत्री में होना चाहिए.
नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री उम्मीदवारी को लेकर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि नीतीश कुमार ने अपनी क्षमता और कार्यशैली को लेकर अपनी छवि राष्ट्रीय स्तर पर बनाई है. विभिन्न पदों को भी संभाला है. केंद्रीय मंत्री के रूप में, सांसद के रूप में और देश स्तर पर उनकी छवि सबको स्वीकार भी है. उनमें प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण है. वहीं जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार सबसे बेहतर प्रधानमंत्री उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि हमारे नेता ने कहा कि उन्हें इन सब में रूचि नहीं है. उनकी रूचि विपक्ष एकजुट करने और कैसे 2014 वाले 2024 में नहीं आए इसके लिए प्रयास किए जाने पर है. अभिषेक झा ने कहा कि किस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता की इच्छा नहीं होती है कि उनका नेता प्रधानमंत्री बने और देश की सेवा करे.
इससे पहले शुक्रवार को नालंदा के भतहर हाई स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत जदयू के कई बड़े नेता शामिल हुए. इसी दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के अलवा स्थानीय विधायक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. मंत्री श्रवण कुमार ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम उम्मीदवार के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सभी पार्टियों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक दल का नेता नीतीश की ओर टकटकी लगाए देख रहा है. ललन सिंह इस काम में लगे हुए हैं. आने वाले समय में नालंदा का बेटा और बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे.
बता दें कि नीतीश कुमार ने जब से सीएम पद की शपथ ली है. जेडीयू से लेकर आरजेडी उन्हें पीएम मैटेरियल बता रही है. खुद नीतीश तो इन सवालों से पल्ला झाड़ लेते हैं लेकिन बिना आग के धुआं तो नहीं ही उठता है. नीतीश ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार बनने के लिए पूरी तैयारी भी शुरू कर दी है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार पीएम पद के सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं. उनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव है. बिहार विधानसभा में विश्वासमत पेश करने के दौरान भी सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के खिलाफ खुलकर हमला किया. उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी दल एकजुट हो जाएं तो 2024 में बीजेपी का सत्ता से हट जाएगी.
The post बिहार से हो PM, उठने लगी आवाज, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें, सबलोग यही चाहते हैं, जदयू ने कह दिया appeared first on Live Cities.