बिहार: BJP की ओर से नीतीश-तेजस्वी सरकार को कौन देगा जवाब, ये आठ नाम सबसे आगे, आज लगेगी मुहर

लाइव सिटीज पटना: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल होकर सरकार बना चुके हैं. जिसके बाद बीजेपी अब विपक्ष की भूमिका में है. ऐसे में सदन में बीजेपी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इसपर आज मुहर लगनी है. बीजेपी में विपक्ष के नेता को चुनने की कवायद चल रही है. इसे लेकर आज सुबह 11 बजे ही बैठकों का दौर शुरू हो गया है. आज दो पालियों में बैठक होगी. पहली बैठक 11:00 बजे से शुरू हो गई है, जिसमें दोनों सदनों के विपक्ष के नेता का नाम घोषित कर दिया जाएगा. वहीं दूसरी बैठक शाम 5:00 बजे बिहार विधानमंडल दल की होगी. दोनों सदनों में प्रतिपक्ष का नेता कौन होगा. इसको लेकर अलग-अलग जातियों से भाजपा के आठ विधायकों का नाम प्रतिपक्ष के नेता के लिए आलाकमान को भेजे गए थे.

बताया जा रहा है कि विधानसभा में ऐसे विधायक को प्रतिपक्ष का नेता बनाया जाएगा, जो सत्तारूढ़ दल को हर मोर्चे पर घेर सके और उन्हें बराबरी का जवाब दे सके. अलग-अलग जातियों से भाजपा के आठ विधायकों का नाम प्रतिपक्ष के नेता के लिए आलाकमान को भेजे गए थे. इन्हीं 8 नेताओं में से एक को प्रतिपक्ष का नेता बनाया जाएगा. बिहार बीजेपी की ओर से पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, संजीव चौरसिया, विजय कुमार सिन्हा, जीवेश मिश्रा, राणा रणधीर सिंह, नितिन नवीन, नीतीश मिश्रा, संजय सरावगी इन सभी का नाम नेता प्रतिपक्ष के लिए केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया था. वहीं बिहार विधान परिषद के लिए बीजेपी ने 3 नाम को आलाकमान को भेजा है जिसमें पूर्व मंत्री मंगल पांडे, सम्राट चौधरी और नवल किशोर यादव है.

बताया जा रहा है कि विधानसभा के लिए वर्तमान स्पीकर विजय कुमार सिन्हा, तार किशोर प्रसाद और विधान परिषद के लिए एमएलसी नवल किशोर यादव और सम्राट चौधरी का नाम सबसे आगे है. खबर तो यह भी आ रही है कि विजय कुमार सिन्हा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और नवल किशोर यादव विधानपरिषद में बीजेपी का चेहरा हो सकते हैं. एनडीए सरकार में विजय कुमार सिन्हा और नीतीश कुमार के रिश्ते अच्छे नहीं रहे. दोनों के बीच का विवाद सबने देखा था. नीतीश कुमार के विरोध के बाद भी बीजेपी ने उन्हें स्पीकर पद से नहीं हटाया था. वहीं विधान परिषद के लिए एमएलसी नवल किशोर यादव का नाम सबसे आगे चल रहा है. दोनों सदनों के नेता का नाम आज पहली बैठक में चुन लिया जाएगा और जब विधान मंडल दल की बैठक होगी, तो वह नए प्रतिपक्ष के नेता के नेतृत्व में आयोजित की जाएगी.

The post बिहार: BJP की ओर से नीतीश-तेजस्वी सरकार को कौन देगा जवाब, ये आठ नाम सबसे आगे, आज लगेगी मुहर appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *