बिहार: BJP MLC जांच में शराबी निकले, बीजेपी ने रिपोर्ट पर उठाया सवाल, जानें RJD और कांग्रेस ने क्या कहा

लाइव सिटीज पटना: बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार ने बीते सात जुलाई को शराब पी थी. मंगलवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद शराब पीने की पुष्टि हो गई है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इसकी जानकारी दी. जांच रिपोर्ट आते ही इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी सवाल उठा रही है कि आखिर रिपोर्ट आने में दो महीने का वक्त क्यों लग गया? वहीं रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है.

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद बीजेपी के नेता शराब पी रहे हैं. बीजेपी सफाई दे कि वह क्या कार्रवाई करेगी. विधायक-विधानपार्षदों ने शपथ ली थी कि शराब का सेवन नहीं करेंगे, इसके बावजूद देवेश शराब पीते थे. वहीं आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो देवेश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए. उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. बीजेपी के नेता बिहार में शराब बेचवाते हैं. देवेश कुमार शराब बेचवाते थे. वहीं बिहार बीजेपी प्रवक्ता अफजर शमशी ने कहा कि यह मामला पॉलिटिकली मोटिवेटेड है. सात जुलाई का मामला है. शराब पीने की पुष्टि की रिपोर्ट अब दो महीने बाद आई है.

बता दें कि बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार ने बीते सात जुलाई को शराब पी थी. मंगलवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद शराब पीने की पुष्टि हो गई है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार के ब्लड रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है. उनके खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई होगी. दरअसल सात जुलाई को पटना में एक सड़क दुर्घटना को लेकर एमएलसी देवेश कुमार को थाना लाया गया था. पुलिस जब उन्हें थाना लेकर आयी थी उस वक्त उनपर शराब पीने का आरोप लगा था. हालांकि उन्होंने ब्रेथ एनलाइजर से टेस्ट कराने से इनकार कर दिया था. फिर उनकी थाने में ब्लड सैंपल लिया गया था.

The post बिहार: BJP MLC जांच में शराबी निकले, बीजेपी ने रिपोर्ट पर उठाया सवाल, जानें RJD और कांग्रेस ने क्या कहा appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *