लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन टूट गया है. नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता और बीजेपी को धोखा दिया है.
बिहार में बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन खत्म होने के बाद बीजेपी विधायक रामनारायण मंडल का बयान सामने आया है. अगर राजनित में है तो सत्ता और विपक्ष होते रहता है. विपक्ष में रहकर लड़ाई लड़ेंगे. अब बिहार के विकास के लिए विपक्ष में रहकर लड़ाई लड़ेंगे. अब इस राज्य के विकास के लिए ज्यादा प्रयास करेंगे. हमारी सरकार केंद्र में है. कोई दुख नहीं है.
बीजेपी विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि सत्ता आती है और जाते रहती है. हमलोग अब बहुत मजबूत विपक्ष बनेंगे. हमलोग तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार को जवाब देंगे. जब हमलोग विपक्ष में थे तो तेवर बहुत ज्यादा था. NDA के नाम पर लोगों ने वोट लिया और तेजस्वी के साथ मिलकर सरकार बना लिए.
कुछ देर पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पीसी कर कहा कि बिहार की जनता और भाजपा को नीतीश कुमार ने धोखा दिया है. संजय जायसवाल ने सवाल पूछते हुए कहा कि 2017 से और अब क्या अंतर आया, नीतीश कुमार इसका जवाब दें. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय जायसवाल ने कहा कि 2020 में एनडीए के तहत मिलकर चुनाव लड़ा. कम सीट जीतने के बाद भी भाजपा ने पीएम मोदी के कहने पर नीतीश कुमार को सीएम बनाया. नीतीश कुमार ने 2017 में गठबंधन तोड़ने का अफसोस भी जताया था.
The post बिहार NDA में टूट के बाद बीजेपी का रिएक्शन, जानें बीजेपी विधायक रामनारायण मंडल ने क्या कहा appeared first on Live Cities.