बीएड एडमिशन में धांधली को लेकर एवीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

 

IMG 20221012 WA0166  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

एलएनएमयू विश्वविद्यालय के द्वारा B.Ed नामांकन में जो स्पॉट राउंड ऐडमिशन जो पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले विभिन्न B.Ed कॉलेज धांधली को लेकर आ रही समस्या को लेकर छात्र-छात्राएं परेशान है, इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर प्रांत राज्य विश्वविद्यालय कार्य सह  प्रमुख रवि गुप्ता ने छात्र कल्याण अधिकारी प्रोफेसर मगरू आलम से मिलकर शिकायत की। जिसमें की विभिन्न B.Ed महाविद्यालय जो स्पॉट राउंड ऐडमिशन के लिए आवेदन दिया गया उसमें बहुत से महाविद्यालय के द्वारा बहुत से छात्र छात्राओं को आवेदन देने से रोक दिया गया और उन लोगों को यह कह कर वापस कर दिया गया कि यहां पर आपका नामांकन नहीं हो सकता है, क्योंकि आपको उचित अंक प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं दूसरी तरफ महाविद्यालयों की मिलीभगत से छात्र-छात्राओं से अच्छा राशि वसूली जा रही है जिसका की कोई लेखा-जोखा नहीं दिया जाएगा

IMG 20221012 WA0168  

इसको लेकर विभिन्न महाविद्यालयों के द्वारा अवैध उगाही के नाम पर राशि नमन के नाम पर एडवांस में लिया जा रहा है ताकि उन लोगों का नाम मेरिट लिस्ट में आ सके। ऐसे में ऐसे छात्र-छात्राएं जो प्रतिभावान है और उन लोगों को पैसे के अभाव में नामांकन रुक जाएगा। इसको लेकर विश्वविद्यालय को पहल करनी चाहिए जिसमें की ऐसे महाविद्यालय में नामांकन के लिए जो आवेदन आया हुआ है ऐसे में उन सभी आवेदनों का रिसीविंग भी छात्र छात्राओं को मिलना चाहिए जोकि किसी भी महाविद्यालय के द्वारा किसी भी छात्र छात्राओं को नहीं दिया गया है। ऐसे में कैसे पता चलेगा कि उन लोगों का आवेदन अगर महाविद्यालय के द्वारा निकाल कर रख लिया जाए तो छात्र-छात्राओं के पास क्या साथ रहेगा कि उन लोगों ने इस महाविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन दिया था। ऐसे में विश्वविद्यालय के अधिकारियों को तुरंत पहल करते हुए एलएनएमयू के अधिकारियों से बात करके नामांकन की प्रक्रिया पर ध्यान दिया जाए

IMG 20211103 WA0102  

विश्वविद्यालय को इस तरह की धांधली को रोकने के लिए कड़ा से कड़ा कदम उठाकर छात्र हित में नामांकन प्रक्रिया को पारदर्शिता में लाया जाए। वही इसकी जानकारी एलएनएमयू के अधिकारियों के पास भी भेजी गई है। इस मौके पर कॉलेज अध्यक्ष कुंदन कुमार नंदन ने कहा कि बहुत से ऐसे छात्र-छात्राएं B.Ed नामांकन के दिए घूम रहे हैं और उन लोगों का आवेदन बहुत से महाविद्यालय ने स्वीकार नहीं किया है, ऐसे में पूर्णिया मैं अगर पूर्णिया कॉलेज के पाक B.Ed भवन होने के बावजूद अभी तक कोई पहल नहीं करना यह भी गलत है अगर आज B.Ed की पढ़ाई पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में चालू रहती तो कुछ छात्रों का नामांकन यहां भी हो जाता है, ऐसे में पूर्णिया कॉलेज को जल्द से जल्द इस

IMG 20220907 WA0173  

और पहल करते हुए नए सत्र में मान्यता के लिए लगना चाहिए, इस मौके पर कार्यालय मंत्री चंदन कुमार ने कहा कि B.Ed में जबकि नामांकन शुल्क से भी अधिक शुल्क देना एवं उसका कोई कागज नहीं देना यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसे में छात्र छात्राओं से दोहन करना महाविद्यालय के द्वारा कहीं से भी उचित नहीं है कभी ड्रेस के नाम पर तो कभी रजिस्ट्रेशन शुल्क अप्लाई के नाम पर तो कभी अटेंडेंस एवं अतिरिक्त अंक को लेकर विश्वविद्यालय विवाद में ही रहता है, ऐसे में विश्वविद्यालय को जल्द से जल्द पहल करते हुए इन सभी चीजों पर विराम लगाने की जरूरत है।

See also  10 लाख सरकारी नौकरी के वादे पर जल्द होगा काम, बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर बोले-स्कूलों में केजरीवाल मॉडल लागू होगा

Leave a Comment