बीजेपी की औकात नहीं, अकेले चुनाव लड़ने की, तेजस्वी बोले-लड़कर मरना पसंद करेंगे लेकिन डरेंगे नहीं

लाइव सिटीज पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज बीजेपी को जमकर ललकारा. उन्होंने चैलेंज देते हुए कहा कि बीजेपी की अकेले चुनाव लड़ने की औकात नहीं है. अगर बीजेपी में हिम्मत है तो बिहार में अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं. वहीं जांच एजेंसियों की छापेमारी पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जांच एजेंसियां गुलाम की तरह काम कर रही है. अधिकारियों पर छापेमारी के लिए दवाब बनाया जाता है. तेजस्वी ने जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमलोग लड़ना पसंद करेंगे और लड़कर मरना पसंद करेंगे, लेकिन डरेंगे नहीं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी की अकेले चुनाव लड़ने की औकात नहीं है. एक बार में ही उनको औकात का अंदाजा हो गया था. साथ ही चुनौती स्वीकार करने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी की औकात कहां है कि हमारी चुनौती स्वीकार कर सकें. तेजस्वी यादव पटना स्थित पार्टी कार्यालय में नेताओं के साथ बड़ी बैठक के बाद बीजेपी पर जमकर हमला बोला. वहीं तेजस्वी ने जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कहा कि आरजेडी का हर एक सिपाही इनके डराने और खरीदने से बिकने वाला नहीं है, डरने वाला नहीं है. हमलोग लड़ना पसंद करेंगे और लड़कर मरना पसंद करेंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी समेत जन सरोकार के मुद्दे को हमलोग उठाते रहेंगे. साथ ही जांच एजेंसियों की छापेमारी पर तेजस्वी ने कहा कि अति हो चुका है देश में जो माहौल बनाया कजा रहा है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवानी वाली बीजेपी अलग थी. पहले किसी को इस तरह अपना दुश्मन बनाकर टारगेट नहीं किया जाता था. तेजस्वी ने कहा कि आज या तो आप गुलाम बनिए या तो आप लड़कर मरिए. कुछ लोग डरने वाले डरते हैं. लेकिन आरजेडी का हर एक सिपाही इनके डराने और खरीदने से बिकने वाला नहीं है. डरने वाला नहीं है.

See also  टोयटा Urban Cruiser Hyryder का पूर्णिया में हुआ बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी को चैलेंज देते हुए कहा कि अकेले चुनाव लड़ने की BJP की औकात नहीं है. एक बार में ही औकात का अंदाजा हो गया था. उन्होंने कहा कि अकेले हवा तो निकल ही गया था न, इन लोगों की क्या मज़बूरी है, आज तक भाजपा अकेले नहीं लड़ पायी है. उन्होंने कहा कि कूद कूद कर नेता आता है, जाता है. बीजेपी में हिम्मत नहीं है, जिगर नहीं है बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की. साथ ही जांच एजेंसियों की छापेमारी पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग डरने वाले डरते हैं. लेकिन आरजेडी का हर एक सिपाही इनके डराने और खरीदने से बिकने वाला नहीं है. डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि हमलोग लड़ना पसंद करेंगे और लड़कर मरना पसंद करेंगे. लेकिन डरेंगे नहीं.

The post बीजेपी की औकात नहीं, अकेले चुनाव लड़ने की, तेजस्वी बोले-लड़कर मरना पसंद करेंगे लेकिन डरेंगे नहीं appeared first on Live Cities.

Leave a Comment