बीजेपी के संजय जायसवाल ने किया बड़ा ऐलान, कल 11 जिलों  और 12 प्रखंड मुख्यालयों पर  बीजेपी देगी महाधरना

लाइव सिटीज पटना: बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच गठबंधन टूट गया  है. सभी अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने इसी बीच 164 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपकर सरकार बनाने का भी दावा पेश किया है. कल शाम 4 बजे ही शपथ ग्रहण समारोह होगा.

इसी बीच बीजेपी के संजय जायसवाल ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. संजय जायसवाल 10 अगस्त यानि कल
भाजपा प्रदेश मुख्यालय के सामने महाधरना करेंगे. उन्होने यह भी कहा कि 11को जिलों में और 12 प्रखंड मुख्यालयों पर बीजेपी महाधरना देगी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कोर कमिटी की बैठक के बाद कहा कि नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से बिहार की जनता के साथ विश्वाशघात किया है . उन्हें बिहार की जनता कभी माफ नही करेगी. आनेवाले चुनाव में बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2020 के विधान सभा मे हम सब को बहुमत मिला था. परंतु उन्होंने जनमत का अपमान किया है. विश्वासघात के खिलाफ कार्यकर्ता कल 10 अगस्त को सुबह 10 बजे से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के सामने महाधरना पर बैठेंगे. इस धरना में भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

The post बीजेपी के संजय जायसवाल ने किया बड़ा ऐलान, कल 11 जिलों  और 12 प्रखंड मुख्यालयों पर  बीजेपी देगी महाधरना appeared first on Live Cities.

See also  आसमान में बिजली हमेशा ZigZag ही क्यों कड़कती है ? जानें एक बार में कितनी लंबी तय करती है दूरी

Leave a Comment