बीजेपी को अब भी है उम्मीद…बच जाएगी सरकार, मंत्री नहीं दे रहे इस्तीफा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मची हलचल के बीच इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. BJP के मंत्री अभी नहीं इस्तीफा नहीं देंगे. बीजेपी के मंत्री नीतीश कुमार के फैसले का इंतजार करेंगे. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नीतिन नवीन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्री अभी इस्तीफा नहीं देंगे. पहले नीतीश कुमार कोई कदम उठाएं फिर हम फैसला लेंगे.

बिहार में सरकार से बाहर होने की आशंका के बीच भाजपा ने शाम पांच बजे कोर कमेटी की बैठक बुलायी है. इसमें राधामोहन सिंह समेत प्रदेश के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. नीतीश कुमार शाम चार बजे तक राजभवन जायेंगे. माना जा रहा है कि वो राजभवन जाकर भाजपा के मंत्रियों की बरखास्तगी की सिफारिश करेंगे.

जेडीयू व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी को पहले भी झटके देते रहे हैं. साल 2002 में गुजरात के गोधरा कांड के लिए नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया था. जून 2010 में नरेंद्र मोदी बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने बिहार आए थे. उस वक्‍त नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं को दिया गया डिनर रद कर दिया था साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने अपने 17 साल पुरानी दोस्ती को तोड़ आरजेडी से हाथ मिला लिया था.

The post बीजेपी को अब भी है उम्मीद…बच जाएगी सरकार, मंत्री नहीं दे रहे इस्तीफा appeared first on Live Cities.

See also  Vande Bharat Express : 180 KMPH की रफ्तार से दौड़ रही देश की चौथी हाई स्पीड ट्रेन, जानें – किराया

Leave a Comment