बीजेपी ने तेजस्वी-तेज प्रताप पर उठाया सवाल तो RJD ने कई BJP नेताओं की तस्वीर जारी कर दिया मुंहतोड़ जवाब

लाइव सिटीज पटना: बिहार में आरजेडी और बीजेपी में फोटो वार शुरू हो गया है. दरअसल सरकारी बैठक में तेजप्रताप यादव के साथ उनके बहनोई और तेजस्वी यादव के साथ उनके सलाहकार संजय यादव की तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी सरकार पर हमलावर है. बीजेपी ने कहा कि नीतीश सरकार को अब पति-पत्नी और बेटे-बेटी ही नहीं बल्कि दामाद भी चला रहे हैं. इसके बाद अब आरजेडी ने भी कई नेताओं की तस्वीरें जारी कर बीजेपी पर पलटवार किया है. आरजेडी ने एक बाद एक कई तस्वीरें जारी की है और बीजेपी पर सवाल उठाया है.

आरजेडी की ओर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की एक तस्वीर जारी की गई है. जिसमें उनके पीछे उनके बेटे शाश्वत चौबे खड़े हैं. आरजेडी ने इस तस्वीर के जरिए सवाल किया है कि सरकारी कार्यक्रम में अश्विनी चौबे के बेटे क्या कर रहे हैं. हालांकि आरजेडी ने जो जवाबी तस्वीर जारी की है उसमें अश्विनी चौबे किसी पब्लिक कार्यक्रम में शामिल हैं और उनके पीछे उनके बेटे खड़े हैं. तस्वीर में पीछे लिखा है इंटरएक्टिव शेशन विद अश्विनी कुमार चौबे. इतना ही नहीं आरजेडी ने पूर्व मंत्री नितिन नवीन का भी तस्वीर शेयर किया है. जिसमें नितिन नवीन की पत्नी उन्हें बुके दे रही है. इस दौरान उनके कुछ रिश्तेदार भी मौजूद है. आरजेडी ने यह दावा किया है. हालांकि दोनों तस्वीर किसी विभागीय मीटिंग की नहीं है.

अश्विनी चौबे और नितिन नवीन के अलावे आरजेडी ने एक और तस्वीर जारी की है जिसमें परिहार की बीजेपी विधायक गायत्री देवी के पति उनके साथ बैठे हुए हैं. सीतामढ़ी समाहरणालय की इस तस्वीर के बारे में आरजेडी ने सवाल किया है परिहार के बीजेपी विधायक गायत्री देवी के सजायाफ्ता पति किस हैसियत सरकारी मीटिंग में डीएम के साथ बैठे हैं. इस तस्वीर के जरिए आरजेडी प्रवक्ता ने सुशील मोदी पर हमला बोला है और कहा है कि बीजेपी में तिरष्कृत होकर निर्वासित जीवन व्यतीत करने वाले सुशील मोदी जी अभी मेन्टल डायरिया के शिकार हो चुके हैं. इसलिए महागठबंधन की सरकार बनते हीं उलूल -जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं.

See also  पूर्व हेड कोच ने भारतीय टीम को लगाई लताड़, कहा- “ जडेजा नहीं, कोई प्रतिभा नहीं, ऐसे कैसे जीतेंगे मैच”

बता दें कि गुरुवार को पटना में बिहार राज्‍य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की बैठक हुई थी. इसमें विभागीय मंत्री तेज प्रताप यादव के बगल में उनके जीजा शैलेश कुमार भी बैठे दिखे थे. शैलेश लालू प्रसाद की बड़ी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के पति हैं. वहीं तेजस्वी यादव के साथ सरकारी बैठक में उनके सलाहकार संजय यादव की तस्वीर को लेकर बीजेपी ने सरकार पर हमला बोला है. पूर्व डिप्टी सीएम रहे और बीजेपी विधायक दल के नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार ने सरेंडर कर दिया है. अब सरकार पर लालू परिवार का कब्जा है. वहीं सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को इसका जवाब देना चाहिए कि क्या सरकारी बठकों में बहनोई दामाद को प्रवेश की अनुमति दे दी गई है.

The post बीजेपी ने तेजस्वी-तेज प्रताप पर उठाया सवाल तो RJD ने कई BJP नेताओं की तस्वीर जारी कर दिया मुंहतोड़ जवाब appeared first on Live Cities.

Leave a Comment