बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा के घर चोरी, नकद, आधार कार्ड, मोबाइल समेत कई सामान गायब

लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. एफआईआर के अनुसार नकद 7020 रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिचय पत्र सहित विधायक परिचय पत्र और मोबाइल की चोरी हुई है. नकद समेत ये सारे सामान विधायक अरुण कुमार सिन्हा के थे. घटना को बीते शनिवार को अंजाम दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब मामला सामने आया है. 

चोरी की यह घटना सीवान की है. पटना कुम्हरार से बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा का पैतृक गांव सीवान जिले के श्रीनगर मोहल्ले में है. 10 सितंबर को विधायक के निर्माणाधीन मकान में रात के करीब दो बजे चोर घुसा और इस घटना को अंजाम दिया. इसके बाद अरुण कुमार सिन्हा ने मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया था. पुलिस ने इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है.

बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने थाने में दिए गए आवेदन में यह लिखा है कि वह अपने निर्माणाधीन मकान श्रीनगर स्थित राजशाही उत्सव हॉल में शनिवार की रात सोए थे. रात में 2 बजे के करीब चोर घुसा. जब उनके सहयोगी ने देखा तो उसने शोर मचाया और चोर भाग गया. चोर उनका पर्स लेकर चला गया जिसमें 7020 रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिचय पत्र सहित विधायक परिचय पत्र था. साथ में मोबाइल भी गायब था.

The post बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा के घर चोरी, नकद, आधार कार्ड, मोबाइल समेत कई सामान गायब appeared first on Live Cities.

Leave a Comment