बीजेपी सांसद सुशील मोदी का बयान, कार्तिक कुमार के लोग बेऊर जेल जाकर राजू सिंह पर समझौता के लिए बना रहे थे दबाव

लाइव सिटीज, पटना: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी लगातार हमला बोल रही है. अपने ऊपर अपहरण का केस दर्ज होने के कारण मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कार्तिक कुमार को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बड़ा खुलासा किया है. सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि अपहरण के इस मामले में पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी है, उसी मामले में शिकायतकर्ता और बिल्डर राजू सिंह को मैनेज करने की कोशिश हो रही है.

सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार सरकार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए 20 अगस्त को चार लोगों को बेउर जेल भेजा. इस मामले में राजू सिंह पर दवाब डाला जा रहा था कि वे कॉम्प्रमाइज कर लें राजू सिंह की पत्नी ने पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि 20 अगस्त को जिला प्रशासन ने चार लोगों को जेल में प्रवेश कराया था. और जिला प्रशासन के द्वारा उनको जेल के भीतर प्रवेश कराया जाता है. और राजू सिंह को बुलाकर उनपर समझौता कराने की बात कही जा रही थी.

आगे उन्होंने कहा वही कार्तिकेय कुमार है, जिनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है. इसके बावजूद नीतीश कुमार ने उन्हें 20 दिनों तक कानून मंत्री बनाकर रखा, ताकि वे अपने पद का दुरूपयोग कर सकें. इसी का फायदा उठाकर कार्तिकेय कुमार ने चार लोगों को बेउर जेल भेज दिया और केस मैनेज कराने की कोशिश की.

बता दें कि महागठबंधन की सरकार बनने के महज 22 दिन बाद कार्तिक कुमार ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. विभाग बदल कर उन्हें गन्ना उद्योग मंत्रालय सौंपा गया था, जिसके बाद उन्होंने देर शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अपने इस्तीफे पर कार्तिक कुमार ने कहा- मेरी वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम खराब हो, यह मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता. इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया. भाजपा के रोज मीडिया ट्रायल से मैंने परेशान होकर इस्तीफा देना उचित समझा

See also  न्यूज नालंदा – संतोष कुमार के बाद बिहार थाना के पूर्व पस्थापित तीन थानाध्यक्ष पर चला हाईकोर्ट डंडा …..

The post बीजेपी सांसद सुशील मोदी का बयान, कार्तिक कुमार के लोग बेऊर जेल जाकर राजू सिंह पर समझौता के लिए बना रहे थे दबाव appeared first on Live Cities.

Leave a Comment