बीजेपी सांसद सुशील मोदी का बड़ा बयान, गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलते हैं सीएम नीतीश

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी लगातार सोशल मीडिया और बाकी माध्यमों से नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं. सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को एक बार फिर उन्हें 2013 का वो बयान याद दिलाया जिसमें उन्होंने कहा था कि ”मर जाऊंगा पर बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा.”

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ”नीतीश कुमार कह रहे है कि बीजेपी के साथ समझौत कर बहुत बड़ी गलती की. नीतीश जी मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि 2013 में जब आपने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा था. उस वक्त आपने क्या कहा था. संघ मुक्त भारत की बात कही थी आपने. आपने कहा था मिट्टी में मिल जाऊंगा लेकिन संघ और बीजेपी से हाथ नहीं मिलाऊंगा. फिर 3 साल के बाद क्यों हाथ मिला लिया. और 17 महीने बाद जब आपने राजद से हाथ मिला लिया, तो क्या कहा आपने. जिन राजद के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे है. उनको इसके बारे में सफाई देनी चाहिए. मेरी अंतर आत्मा स्वीकार नहीं करती की मैं ऐसे लोगों के साथ गठबंधन में रहूं. और आपने ये भी बयान दिया कि बेनामी संपत्ति पर कार्रवाई किए जाने के मैं पक्ष में हूं. और जिन लोगों पर बेनामी संपत्ति के बारे में कार्रवाई हो रही है उनके साथ सरकार कैसे चल सकती है.”

सुशील मोदी ने आगे कहा कि ”नीतीश जी कभी आप बीजेपी को कहते है कि मिट्टी में मिल जाऊंगा कभी राजद को कहते है. कभी मांझी जी को मुख्यमंत्री बना कर हटा देते है और कहते है कि गलती हो गई. आप गलती करते रहे और उसका खामियाजा बिहार की जनता भुगतती रहे. अब बिहार की जनता आपको बर्दाश्त करने लिए तैयार नहीं है. आप तो गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलते हैं. आप जिस मिशन में लगे है कि बीजेपी को हटा देंगे. विपक्ष को एकजुट करेंगे तो इस मिशन में तो केसीआर, ममता बनर्जी और शरद पवार फेल हो गए और आपका भी सफल नहीं होंगे. कोई भी नरेन्द्र मोदी का कितना भी प्रयास कर लें कोई मुकाबला नहीं सकता.”

See also  Weather Update : प्रदेश के तापमान में एक और बढ़ोतरी की संभावना है

The post बीजेपी सांसद सुशील मोदी का बड़ा बयान, गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलते हैं सीएम नीतीश appeared first on Live Cities.

Leave a Comment