लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लालू और आरजेडी एमएलसी को लेकर कई बड़े खुलासे किए. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में लालू और बालू का पुराना रिश्ता है. बालू माफिया से लालू प्रसाद यादव के काफी घनिष्ठ रिश्ते हैं. बालू माफिया द्वारा एक दिन में राबड़ी देवी के नाम से आठ फ्लैट खरीदे गए हैं.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू और बालू का रिश्ता बहुत पुराना है. सरकार किसी की हो, लेकिन लालू परिवार का बालू के व्यापार से जुडे़ लोगों के साथ, बालू के अवैध व्यापार, बालू माफियाओं से घनिष्ट संबंध रहा है. इसलिए हमने कहा कि लालू और बालू का रिश्ता बहुत पुराना है. ये बालू माफिया थे. जिन्होंने एक दिन में राबड़ी देवी के आठ फ्लैट को खरीदने का काम किया था. परसो पटना जिला के खनन कार्यालय है, वहां पर एक संतोष कुमार नामक युवक जो अपने आप को सत्ताधारी दल के विधायक का नजदिकी बता रहा था. वो घुसकर जान से मारने की धमकी दे रहा था. स्वयं को रितलाल यादव का आदमी बता रहा था.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि डॉ रामानंद यादव पर अनेक गंभीर आपराधिक मामले हैं. रंगदारी से जुड़ी धारा उनपर है. अवैध हथियार रखने का मामला उनपर है. आर्म्स एक्ट, पुलिस से हथियार छीनन, हथियार छिपाकर रखना, चोरी का सामान रखना. उनपर कई मामले चल रहे हैं. इसलिये हमने ये मांग किया है कि नीतीश जी को अपने मंत्रीमंडल से इस प्रकार की छवि के लोगों को अविलंब बर्खास्त करना चाहिए.
The post बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार से साफ-साफ कह दिया, अविलंब राजद से छीने खनन विभाग, वरना जाएगी सरकार… appeared first on Live Cities.