बीडीओ ने किया सभी प्रधानाध्यापक के साथ बैठक

शाह अनवर अमौर

अमौर प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी भवन में बीडीओ रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की।जिसमे बीईओ धनेश्वर प्रसाद सिंह, एमडीएम अधिकारी दिनेश कुमार, वरीय शिक्षक कामेश्वर विश्वास अन्य शामिल थे।बैठक में बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि प्रखण्ड में मेरा पहला प्राथमिकता शिक्षा है।इसलिए सभी शिक्षक को उन्होंने कहा कि सभी अपने अपने स्कुल में रूटिंग की व्यवस्था होना चाहिए

रूटिंग ऐसा होना चाइए जो बच्चों को मनोरंजक क्लास भी  होना चाहिए।वही रूटीन बनाये जो भोजन के बाद अंतिम क्लास तक रुके, प्रतिदिन मध्यन भोजन के प्रभार अलग अलग शिक्षक को  लिए लिखित निर्देश पत्र दे दें। वही माध्यम भोजन का निगरानी करें।देखरेख के क्रम में खाना ढका हुआ है कि नही, किचन साफ है कि नही, खाना क्या बन रहा है।उसका देख रेख करना है। चखने की व्यवस्था होना चाहिए वो भी 20 मिनट पहले,इससे अगर खाना में कोई दिक्कत हो तो उसमे सुधार किया जा सकता है।ब्लैकबोर्ड के देख कर भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि आप बच्चे को पढ़ाए है।जो बच्चे अगर लगातार उपस्थित नही हो रहे है,तो उसका उपस्थिति पंजी से नाम हटा दिया जाय

जब उनका अभिभावक इस मामले को लेकर आते है,तो उसको इस बारे में समझाए और आगे नाम उपस्थिति पंजी में दर्ज करे।साथ ही महीने में एक बार अभिभावक और प्रधानाध्यापक के साथ एक बैठक जरूर करने की कोशिश करे।वही उन्होंने ने कहा कि अगर कही शिक्षक की कमी है,उनके के लिए बीईओ से बात कर कमी को भी दूर की जाएगी।साथ उन्होंने बताया कि अगर जो भी शिक्षक अनावश्यक रूप से अपना डिप्टेसन करा लिए है,उनका डिप्टेसन जल्द ही एक सप्ताह के अंदर ही सबको मुक्त कर स्कूल में नियुक्ति कर दिया जाएगा। वही बारी बारी से प्रधानाध्यापक से अपने अपने स्कूल के शिक्षक की जानकारी ली।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *