शाह अनवर/पूर्णिया
अमौर प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने प्रखंड की पश्चिमी क्षेत्र स्थित झौवारी पंचायत का दौरा किया। पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय झोवारी का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान शिक्षक की उपस्थिति पंजी, विद्यार्थियों की नामांकन पंजी के साथ साथ बच्चों की उपस्थिति पंजी सहित अन्य की जांच की गई।
एवं विधि व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में शुद्ध पेयजल का समुचित व्यवस्था थी। निरीक्षण के दौरान पाठशाला में शिक्षक के द्वारा पठन पाठन पर चर्चा की गई।वही शिक्षक की कमी पर भी चर्चा किया गया । वही विद्यालय में नामांकन के अनुसार बच्चे की उपस्थिति कम थी।जिसमे बीडीओ ने प्रधानाध्यापक को कहा कि यहाँ के स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं लोगो के साथ एक बैठक कर इसपर चर्चा किया जाय।एवं लोगो को इसके बारे में बताए और बच्चे को स्कूल भेजने की बात बताए।
बीडीओ ने शिक्षक से कहा कि यदि ईमानदारी पूर्वक लक्ष्य निर्धारित किया जाए एवं अभी से ही नियमित पढ़ाई की जाए तो निश्चित रूप से लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। इसलिए आप सभी ईमानदारी पूर्वक नियमित अध्ययन कराए। मौके पर बीडीओ ने शिक्षको को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक ,मुखिया प्रतिनिधि साकिर हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद थे।