बीपीआरओ ने झौवारी के पुस्तकालय का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

शाह अनवर/पूर्णिया

अमौर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी सुमन लता ने अमौर प्रखंड के झौवारी पंचायत सरकार भवन में अवस्थित पुस्तकालय भवन  में संचालित पुस्तकालय का भौतिक निरीक्षण किया। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी सुमन लता ने बताया कि  निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय में पुस्तकों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया गया तो नीति आयोग द्वारा दिए गए फर्नीचर एवं दूसरे सामग्री की भी  जांच की गई। 

साथ ही पुस्तकालयकर्मी से पुस्तकालय के संबंध में आवश्यक पूछताछ की गई। वही निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय की स्थिति के साथ साथ लोगों को पुस्तकालय में पुस्तक पढ़ने के दौरान उपलब्ध कराई गई सुविधा का जायजा लिया गया। उपस्थित लोगों से पुस्तकालय में पढ़ने के लिए आने वाले लोगों के संबंध में पूछताछ की गई।

वही पुस्तकालय कर्मी को कहा गया कि उपस्तिथि पंजी बना लें,प्रत्येक दिन उपस्तिथि दर्ज करें, एवं प्रत्येक दिन कम  से कम एक घंटा पुस्तकालय जरूर खोले।वही जनप्रतिनिधियों एवं लोगो से भी सहयोग करने की बात कही।मौके पर तकनीकी सहायक अभिषेक रंजन, अमन  भगत, करण नारायण, रवि कुमार, कार्यपालक सहायक प्रेम कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *