बीपी मंडल जयंती को लेकर तैयारियां जोरों पर

मनीष कुमार / कटिहार।

कटिहार में श्रीकृष्ण आस्था मंच एवं रेलवे ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में सामाजिक न्याय के योद्धा, दलित व पिछड़ों के प्रणेता, पूर्व मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की जयंती 28 अगस्त 2022 को टाउन हॉल में मनाये जाने को लेकर तैयारियां जोरों पर है। उक्त आशय को लेकर श्रीकृष्ण आस्था मंच के अध्यक्ष गिरजा प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष भी आयोजन को लेकर नगर भवन, टाउन हॉल कटिहार में भव्य समारोह किया जाना है। जिसमें जिला के विभिन्न प्रखंड के लोगों को आमंत्रित किया गया है। 

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश जी, दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल जी एवं नेशनल दस्तक के एडिटर शंभू कुमार मुख्य वक्ता सहित रेलवे ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन मालीगांव के महासचिव, उपाध्यक्ष आदि रेलवे ओबीसी संगठन के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। अध्यक्ष ई०गिरिजा प्रसाद सिंह ने जिले वासियों का आह्वान करते हुए दिनांक-28 अगस्त 2022 को नगर भवन, टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपने वक्ता को सुनने और कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है 

ताकि सामाजिक न्याय की लड़ाई को गति प्रदान हो तथा भविष्य के कार्यक्रम तय किए जा सके। आयोजन की तैयारी में सचिव-सुशील कुमार सुमन, प्रमोद यादव, दीप नारायण यादव, विश्वनाथ राम कुशवाहा, सरयुग महतो, संजय यादव, दीनबंधु यादव, बीएल यादव, आरबी गुप्ता, भोला यादव, एलके प्रसाद, अधिवक्ता केदार पासवान, सुनील यादव, अमन कुमार आदि सक्रिय रूप से शामिल हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *