बी.कोठी डाटा केंद्र सह आधुनिक अभिलेखागार में चोरी

IMG 20220929 WA0039 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

बड़हरा कोठी। अंचल कार्यालय के डाटा केंद्र सह आधुनिक अभिलेखागार में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत अंचलाधिकारी द्वारा बड़हरा थाना प्रभारी को पत्र प्रेषित कर अज्ञात लोगों पर प्राथिमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर करवाई का निदेश दिया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार पूर्वाह्न 9 बजे डाटा इंट्री ऑपरेटर अक्षय कुमार दास डाटा केंद्र सह अभिलेखागार पहुंचे तो अभिलेखागार के ग्रिल का ताला गायब पाया गया और अंदर देखने पर इन्वर्टर और बैटरी भी गायब था। डेटा इंट्री आपरेटर द्वारा अंचलाधिकारी को चोरी की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी द्वारा बड़हरा थाना को घटना की सूचना देते हुए अभिलेखागार का निरीक्षण किया गया तो इन्वर्टर और बैटरी गायब पाया गया।

IMG 20220730 WA0017 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

 निरीक्षण के बाद अंचलाधिकारी द्वारा बड़हरा थाना को पत्र प्रेषित कर प्राथिमिकी दर्ज करते हुए अग्रेत्तर करवाई का निर्देश दिया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी स्नेहलता देवी ने बताई कि बड़हरा थाना को करवाई के लिए पत्र प्रेषित करते हुए गार्ड प्रभारी से भी 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा गया है। चोरी हुए उपस्कर की कीमत 22000 रुपया आंकी गई है। गौरतलब है कि अंचल कार्यालय के ज्ञापक 1749 दिनांक 21.11.21 एवं ज्ञापक 07 दिनांक 04.01.2022 द्वारा गार्ड प्रभारी को लिखित आदेश दिया गया था कि अभिलेखागार में कीमती उपस्कर रखा गया है जिसकी सुरक्षा में व्यक्तिगत रुचि लेंगे। गार्ड प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है कि लिखित आदेश के बाद भी आपके द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती गई है तथा सरकारी संपत्ति की क्षति हुई है। 

IMG 20220920 WA0021 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

इतना ही नही गार्ड प्रभारी द्वारा घटना की लिखित सूचना भी अंचलाधिकारी को नही दिया गया है। बताते चले कि प्रखंड सह अंचल में कार्यालय अवधि के बाद भी कई कार्यालय खुले रहते हैं तथा प्रखंड परिसर में अवांछित दलाल एवं नशेड़ी लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसपर कोई ध्यान देने वाला नही है। इस बाबत अंचल गार्ड ने बताया कि कई बार अधिकारियों से कार्यालय अवधि के बाद प्रखंड सह अंचल परिसर में प्रवेश वर्जित करने का नोटिस लगाने का गुहार लगाया जा चुका है। लेकिन नोटिस नही लगाया गया है। वही प्रखंड सह अंचल परिसर का पश्चिमी गेट टूट चुका है जिसे कोई देखने वाला नही है। गेट टूटने के कारण अगला गेट बंद रहने के बाद भी लोग आसानी से परिसर में प्रवेश कर जाते है। फलतः देर रात तक परिसर में जहां तहां नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे पूर्व भी प्रखंड सह अंचल परिसर में स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज में तीन बार चोरी की घटना घट चुकी है। जिसपर किसी भी स्तर से कोई करवाई नही होने से चोरों का मनोबल बढ़ गया है।

See also  ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन डॉ•ए•पी•जे •अब्दुल कलाम जी का पुण्यतिथि मनाया

Leave a Comment