पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव
पूर्णिया : वृद्धावस्था के दौरान हर इंसान का शरीर कमजोर हो जाता है। इस कारण कई तरह की बीमारियां विशेषकर मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गठिया, पर्किंसन्स, अल्जाइमर, हृदय रोग, कान, आंख इत्यादि रोगों से ग्रसित होने की संभावना बढ़ जाती है। इस को ध्यान में रखते हुए सदर अस्पताल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की गयी। 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच, मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही फिजियोथेरेपी भी दी गयी
01 से 14 अक्टूबर तक ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया जाएगा स्वास्थ्य जांच शिविर : डॉ विष्णु अग्रवाल
जिला गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. विष्णु प्रसाद अग्रवाल ने बताया 01 से 14 अक्टूबर तक जिले के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं ज़िले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर वृद्ध एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया जायेगा
बुजुर्गो को किसी भी तरह के तंबाकू उत्पाद से दूर रहना चाहिए
जिला गैर संचारी रोग के वित्तीय सलाहकार केशव कुमार ने स्वास्थ्य परीक्षण कराने आने वाले बुजुर्गों को कहा कि खैनी, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा सहित अन्य तंबाकू उत्पाद का सेवन करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। 60 वर्ष की अवस्था में लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। जिस कारण कई तरह के गैर संक्रामक रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए बुजुर्गों को किसी भी तरह के तंबाकू या तंबाकू उत्पाद यथा- बीड़ी, सिगरेट आदि से दूर रहना चाहिए। मालूम हो कि तंबाकू में मौजूद लगभग 4000 से ज़्यादा जहरीले तत्वों से बालों का झड़ना, मोतियाबिंद की बीमारी, दांतों में सड़न, फेफड़ों में कैंसर, दिल की बीमारी, पेट का अल्सर, बदरंग उंगलियां, विकृत शुक्राणु जैसी बीमारियों का कारण बनता है।