बूढ़ी पैमार मोड़ पर रामचंद्र दास के प्रयास से लगा बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

वजीरगंज विधानसभा के भिंडस गहलौर रोड बूढ़ी पैमार मोड़ पर विश्वरत्न बोधिसत्व संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण गया जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डबलू यादव के द्वारा माल्यार्पण करके किया गया । जिसमे बतौर अतिथि गया जिला सरपंच संघ उपाध्यक्ष महेश कुमार सुमन ने स्मृति पर माल्यार्पण के बाद सभा को संबोधित करते हुए रामचंद्र दास जी को प्रतिमा लगाने के लिए धन्यवाद और  कहा की बाबा साहब के द्वारा दी गई संविधान की सुरक्षा करना और उनके विचारों को आत्मसात करके शोषित वंचित और पीड़ित लोगो को शिक्षा के द्वारा जागरूक करना ही हमारा परम कर्तव्य है। आगे उन्होंने कहा की आज के जमाने में कुछ राजनैतिक पार्टियां और संगठन भीम राव अंबेडकर का नाम और पहचान बेचकर अपनी रोटी सेंकने में लगे हुए है ऐसे लोगो से समाज को बचने की जरूरत है। जब तक समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो को सही तरीके से शिक्षित नहीं कर देते है  तब तक बाबा साहब के सच्चे अनुयायी नहीं कहलाएंगे । इसलिए बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलकर सबसे पहले हमे शिक्षित होना पड़ेगा। जिस समय देश में छुआछूत चरम पर था उस समय एक दलित व्यक्ति पढ़ लिखकर संविधान के रचयिता बने लेकिन आजादी के बाद आज तक कोई ऐसे व्यक्ति नही हुए जो देश के शोषित , पीड़ित और वंचित तबके के लोगो को शिक्षित कर पाया। सभी ने केवल सत्ता पाकर उनके विचारों को खत्म करने का प्रयास किया है। जबकि मुखिया राजीव रंजन ने कहा की स्मृति स्थल पर जो भी कार्य बचा है उसके लिए 5100 रूपए नकद देने का कार्य करूंगा।  इस मौके पर जिला परिषद सदस्य छोटू दास, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार, उपाध्यक्ष चंदन कुमार, वजीरगंज अंचल निरीक्षक माहेश्वरी भगत, मोहन दास, सुरेंद्र यादव, युवा नेता सुभाष कुमार यादव के साथ सैकड़ों की संख्यां में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चाहने वाले नौजवान शामिल थे।

See also  Gold आचनक ₹2544 हुआ सस्ता – नया रेट जान खिल जाएगा चेहरा..

Leave a Comment