बेगुसराय : फ्रॉड कॉल के जरिए क्रेडिट कार्ड से ₹50,000 का हुआ शॉपिंग, जानें – पूरा मामला..

नावकोठी, बेगुसराय : प्रखंड क्षेत्र में आए दिन साइबर क्राइम का मामला काफी बढ़ गया है । जिसमे आम आदमी को किसी ना किसी तरह का झांसा देकर इसका शिकार बनाया जा रहा है । मामला प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर बागर पंचायत के स्थानीय पंचायत के वार्ड 01 की है ।जहा मंगलवार की दोपहर फ्रॉड कॉल के जरिए, सीता राम सिंह के पुत्र सोना कुमार के क्रेडिट कार्ड से उन्चास हजार सात सौ बियालिस रुपिया का शॉपिंग कर लिया गया ।

पीड़ित सोना कुमार ने बताया कि मैंने 10 दिन पहले ही एसबीआई क्रेडिट कार्ड लिया । क्रेडिट कार्ड संख्या 4726 4288 8491 0678 है उसके बाद मेरे मोबाइल पर 7381108993 नंबर से फोन आया ,मुझे कहा गया कि 3900 रुपिया का रिवार्ड है ,आप लिंक पर क्लिक करके रिवार्ड प्राप्त करे । फोन पर लिंक आया ,मैने लिंक क्लिक किया जिसके बाद मेरे मोबाइल से तीन बार शॉपिंग किया गया ,जिसमे 49 हजार 742 रुपिया का शॉपिंग कर लिया गया । जिसमे 19542 रुपिया,19500 रुपिया,11000 रुपिया इस तरह से शॉपिंग किया । उन्होंने बताया कि थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई ।

See also  मखाना में नहीं है फल किसान है बेदम

Leave a Comment