बेगूसराय के लोगों को बेहतर इलाज के लिए नहीं आना पड़ेगा पटना,पारस हॉस्पिटल द्वारा ओपीडी सेवा की शुरुआत

लाइव सिटीज पटना: पटना के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पारस एचएमआरआई की ओर से अद्विता हॉस्पिटल, बेगूसराय में ओपीडी सेंटर की शुरुआत की गयी है. ओपीडी सेंटर का उद्घाटन विधायक कुंदन कुमार और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस लाल ने किया. बेगूसराय के लोगों को उच्चस्तरीय और सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस ओपीडी की शुरुआत की गयी. कैंसर और पेट रोग की किसी भी प्रकार की तकलीफ के लिए पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं पेट रोग विशेषज्ञ हर शनिवार को यहां उपलब्ध होंगे.

बेगूसराय में इस ओपीडी की शुरुआत होने से अब यहां के लोगों को कैंसर और पेट रोग के इलाज के लिए के लिए कहीं दूर भागने की जरुरत नहीं पड़ेगी. ओपीडी के अपॉइंटमेंट के लिए हेल्पलाइन नंबर 9117211721 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं. पटना के पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर सुहास आराध्य, कहते हैं कि हमारे पारस कैंसर पारस सेंटर में हर प्रकार के कैंसर का सफल इलाज उपलब्ध है और हम चाहते हैं कि बिहार के हर क्षेत्र के लोगों तक अच्छी और सफल मेडिकल सुविधा पहुचनी चाहिए. इस मौके पर पीडी गुप्ता, यूनिट हेड, पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना कहते हैं कि हमारा प्रयास है कि बिहार के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए. बेगूसराय के इस ओपीडी सेंटर में डॉक्टर परामर्श और जांच के साथ-साथ ज्यादातर सभी लैब टेस्ट भी किये जाएंगे.

वहीं पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना द्वारा ओपीडी सेवा की शुरुवात करने के लिए अद्विता हॉस्पिटल के डायरेक्टर-डॉ हेमंत कुमार और डॉ मृणालिनी ने हर्ष जताया. उन्होंने कहा कि अब जिलावासियों को कैंसर और पेट रोग की चिकित्सा सेवा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. पारस अस्पताल के बारे में पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना बिहार और झारखंड का पहला कॉर्पोरेट हॉस्पिटल है. 350 बैडेड पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल में सारी मेडिकल सुविधा एक जगह पर है, आपातकालीन सुविधा, टर्शियरी और कवाटरनरी केयर, उच्च योग्य और अनुभवी डॉक्टरों के साथ अत्याधुनिक कैंसर केंद्र भी है.

See also  RJD ने भूल सुधारी, पावर में आ गए मृत्युंजय तिवारी, बीजेपी वालों को देंगे करारा जवाब

The post बेगूसराय के लोगों को बेहतर इलाज के लिए नहीं आना पड़ेगा पटना,पारस हॉस्पिटल द्वारा ओपीडी सेवा की शुरुआत appeared first on Live Cities.

Leave a Comment