बेगूसराय के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ने किया बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का दौरा


अशोक कुमार ठाकुर, तेघड़ा (बेगूसराय) : प्रखंड क्षेत्र में बेगूसराय के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का किया दौरा । रातगाव पंचायत के विशौआ , आधारपुर पंचायत के विनलपुर , अयोध्या , बजलपुरा , बरौनी दो पंचायत और निपानिया मधुरापुर पंचायत में बाढ़ पीड़ित लोगों से मिले और उनके साथ होने वाले परेशानी से अवगत हुए । बरौनी दो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवराज कुमार और जिला परिषद सदस्य प्रवीण शेखर के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ित का जत्था मिला और मांग किया हमलोगों को सामुदायिक किचन की व्यवस्था , पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था , रहने के लिए तत्काल जगह उपलब्ध , पीने लायक पानी की व्यवस्था और बिजली के व्यवस्था हो ।

सांसद ने साथ चल रहे तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार से जल्द से जल्द बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सभी जरूरत की समान की उपलब्धता कराने का अनुरोध किया तो एसडीएम राकेश कुमार ने जल्द से जल्द सभी बाढ़ पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने की बाते कही । साथ में बेगूसराय नगर विधायक कुंदन कुमार , बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता , तेघड़ा प्रखंड सांसद प्रतिनिधि कृष्ण नंदन सिंह , तेघड़ा नगर मंडल अध्यक्ष दीपक राय , बरौनी मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता , वार्ड सदस्य संदीप कुमार , राजेश कुमार गुड्डू , जिला परिषद सदस्य प्रवीण शेखर , बरौनी दो मुखिया प्रतिनिधि देवराज कुमार और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *