बेगूसराय में चोर का आतंक – महज 35 मिनट के अंदर 65 लाख से अधिक का मोबाइल लेकर हुआ फरार..


डेस्क : जिले में आए दिन अपराधिक घटनाएं तो बढ़ ही रही है, अब साथ में चोरी की घटनाएं भी आम होती जा रही है। आपको बता दें कि एक बार फिर से बेखौफ बदमाशों ने पुलिसिया को चैलेंज करते हुए लाखों की समान लूट कर फरार हो गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह चोरी की वारदात नगर थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुआ। चोरों ने मोबाइल और घड़ी की बड़ी दुकान सिटी टाइम सेंटर का ताला काटकर नगद सहित 65 लाख से अधिक के सामानों लेकर रफूचक्कर हो गया।

वही, इस घटना की सूचना मिलने ही पुलिस दुकान एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाशों के पहचान में जुटी गई है। पीड़ित व्यवसायी अयाजुर रहमान ने बताया कि ग्रील एवं शटर का आठ ताला काटकर रात करीब 2:55 बजे बदमाशों ने दुकान में प्रवेश किया। इसके बाद सैमसंग, ओप्पो, रियलमी, नोकिया एवं कार्बन का महंगा मोबाइल, एसेसरीज तथा स्मार्ट वॉच एवं टाइटन की महंगी घड़ी लेकर करीब 3:30 बजे निकल गए।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *