बेगूसराय में पैदा हुए दुनिया के सबसे कम उम्र के Serial Killer अमरजीत सदा की कहानी, वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम है दर्ज

डेस्क : जब अपराधियों की चर्चा होती है तो बड़े से बड़े अपराधियों के नाम लिए जा सकते हैं। किसी भी देश या राज्य के लिए अपराध एक अभिशाप है। कई ऐसे अपराधी है, जिसके जुर्म की दास्तां को चाह कर भी नहीं भूल सकते हैं। आज हम ऐसे अपराधी कि जिक्र करेंगे जो सिर्फ 8 साल के उम्र में बड़े अपराध को अंजाम दे दिया।

खेलने-कूदने की उम्र में अपराध को अपना लेना देश के लिए कतई अच्छी बात नहीं है। आज हम जिससे बच्चे की बात कर रहे हैं। वह एक खूंखार कातिल है, जिसके जुर्म कबूलने के बाद पुलिस के साथ-साथ पूरी दुनिया सन्न रह गई। इस सीरियल किलर का नाम अमरजीत सदा (Amarjeet Sada) था। इसने केवल 8 की उम्र में 3 लोगों की हत्या कर दिया।

यह सीरियल किलर बेगूसराय के मुशहरी गांव का रहने वाला है। इसका जन्म 1998 में में हुआ। बता दे की यह सीरियल किलर (अमरजीत सदा) सामान्य बच्चों की तरह व्यवहार करता था। लेकिन इसके अंदर के कातिल का पता तब चला जब साल 2007 में पुलिस की ओर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ये गिरफ्तारी एक बच्ची की हत्या के जुर्म किया गया था। जब अमरजीत सदा से पूछताछ की गई तो कई चौंकाने वाले मामले सामने आए। भले ही कई खून कर दिया हो लेकिन अमरजीत सदा था तो बच्चा ही उसने पुलिस के सामने यूं ही जुर्म नहीं कबूल किए पूछताछ किए जाने पर अमरजीत सदा ने कहा ‘पहले बिस्किट खिलाओ फिर सब कुछ बताता हूं।

पुलिस वाले ने उसके लिए बिस्किट की व्यवस्था की और बच्चों की तरह ही एक बच्चे से उसके जुर्म कुबूल करवाएं। अमरजीत सदा धीरे-धीरे सभी कहानियां कहता गया और पुलिस हैरान होती चली गई। अमरजीत ने बताया कि वे अब तक कूल 3 बच्चों का हत्या कर चुका है। इसमें से एक उसकी छोटी बहन भी है। अमरजीत ने एक-एक करके अपने सभी जून को कबूला उसने कहा हमें ऐसा ऐसा करने में मजा आता है।

See also  Ahmednagar News : काय सांगता? चोरट्यांनी चक्क सरपंचाच्या शेतातील डाळिंब नेले चोरून; लाखो रुपयांचे झाले नुकसान

इस बात को लेकर अमरजीत के परिजनों ने उस वक्त दावा किया कि उसकी उम्र कम है और उसे सही-गलत का अंदाजा नहीं है। हालांकि, पुलिस ने मनो-चिकित्सकों की मदद ली तो पता चला कि अमरजीत कंडक्ट डिसऑर्डर से जूझ रहा था। इस डिसऑर्डर के चलते इंसान दूसरों को चोट पहुंचाने और मारने में खुशी महसूस करता है। नाबालिक को सजा सुनाने की प्रावधान नहीं है जिसके चलते इससे बाल सुधार गृह में रखा गया।

Leave a Comment