बेगूसराय में फ्लाईओवर का डायवर्सन बनाने के लिए NHAI एवं रेलवे के बीच बनी सहमति, जानें –

डेस्क : बेगूसराय जिला वासियों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है। आपको बता दें कि जिला मुख्यालय में फ्लाई ओवर के निर्माण को लेकर NHAI तथा रेलवे के बीच वाहनों के डायवर्सन के लिए जमीन के अस्थाई हस्तांतरण पर सहमति बन गई है। मालूम हो की NH-31 फोरलेन पर कपस्या चौक से महमदपुर तक फ्लाई ओवर का काम शुरू हो चुका है।

बता दे की फ्लाई ओवर निर्माण के समय वाहनों के गुजरने के लिए डायवर्सन बनाने में आ रही बाधा को लेकर NHAI तथा निर्माण कंपनी ट्रांस रेल के प्रतिनिधि राधव कुमार, रेलवे के अभियंता शैलेश सिन्हा तथा जिला प्रशासन के प्रतिनिधि सदर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह के बीच हुई बैठक में जमीन की मापी कर आपसी सहमति बन गई है।

आपको बता दे की NHA बीच डिवाइडर से 18 मीटर उत्तर तथा दक्षिण जमीन लेकर दोनों तरफ ड्रेनेज, सर्विस लेन तथा बीच में फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए घेराबंदी करेगी। रेलवे के अभियंता इसका प्रारूप बनाकर सोनपुर मंडल भेजेंगे, जिसकी शीघ्र स्वीकृति के बाद काम प्रारंभ हो जाएगा। निर्माण करने वाली कंपनी रेलवे के चारदिवारी, गेट एवं अन्य नुकसान की भरपाई कर तुरंत निर्माण कराएगी।

See also  प्रशांत किशोर ने कर दिया बड़ा ऐलान- नीतीश कुमार ने ये कर दिया तो फिर से उठाएंगे उनका झंडा

Leave a Comment