बेगूसराय शूट आउट लेटेस्ट अपडेट

Begusarai Shoot-out case latest updates: हमलावारो के करीब पहुंची पुलिस… दो हमलावार पुलिस हिरासत मे। सूत्रों के अनुसार घटना को साजिश के तहत अंजाम दिया गया है. अपराधी साइको नहीं बल्कि कुख्यात है। 24 घंटे के अंदर होगा मामले का खुलासा।

इस घटना का कोई चश्मेदीद नहीं है इसलिए पुख्ता सुराग की तलाश मे पुलिस।
फॉरेनसिक के साथ साथ साइबर सेल की भी ली जा रही है मदद। अब तक 30 किलोमीटर के दायरे मे डेढ़ सौ मोबाईल नंबर के डाटा डंप कर उसका analysis किया गया है।

इस गोलीबारी मामले पर स्टेप वाइज अपडेट

  • पटना से फॉरेंसिक टीम पहुंची बेगूसराय। अभी प्रथम घटनास्थल बछवाड़ा प्रखंड के गोधना में कर रही है जांच पड़ताल।
  • बिहार पुलिस ने जारी किया बेगूसराय गोली कांड के अपराधियों का सीसीटीवी तस्वीर; जानकारी देने वालों को इनाम देने की घोषणा ।
CCTV image of killer
  • बेगूसराय के घटना के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य के मुख्य सचिव और राज्य के पुलिस महानिदेशक को किया तलब
  • दोनों अधिकारियों के साथ बैठक हुई बैठक के बाद दोनों अधिकारी निकले बाहर बैठक में बेगूसराय की घटना के बारे में मुख्यमंत्री ने फीडबैक लिया है और पूरे मामले में अपने अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है
  • बेगूसराय गोली कांड के विरोध में विपक्ष के निशाने पर सरकार, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम।
  • नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा मरीजों से मिलने बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मरीजों से मुलाकात की एवं परिजनों से भी बातचीत किया।
  • एस पी योगेंद्र कुमार ने उठाया सख्त कदम। गस्ती में मौजूद 7 पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से एसपी योगेंद्र कुमार ने किया निलंबित।
  • भाजपा ने किया आज विरोध में बेगूसराय बंद का ऐलान। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी आज आएंगे बेगूसराय । परिजनों से मुलाकात के साथ-साथ बंद का भी करेंगे समर्थन । मंगलवार की शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने जिले में चार थाना क्षेत्र में 10 लोगों को मारी थी गोली। एक की हो चुकी है मौत ,9 लोग हैं इलाजरत।
  • अनुमान लगाया जा रहा है कि एक ही बाइक सवार साइको किलर के द्वारा इन सभी घटनाओं को अंजाम दिया गया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, एवं सभी घायलों का विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है ।
  • बेगूसराय गोली कांड के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने पटना, समस्तीपुर, खगड़िया, नालंदा, लखीसराय में अलर्ट जारी कर दिया। सभी जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने जिले की नाकाबंदी कर सगन तलाशी अभियान चलाया और पुलिस की विशेष पेट्रोलिंग रखें बेगूसराय के डीआईजी और एसपी को निर्देश दिया गया है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करें।
  • एसपी ने 10 लोगों पर गोलीबारी की की पुष्टि । एक की मौत 9 इलाजरत। सूत्रों के हवाले से 13 लोगों के घायल होने की सूचना। जिले के चार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम।

अनुमान लगाया जा रहा है कि एक ही बाइक सवार साइको किलर के द्वारा इन सभी घटनाओं को अंजाम दिया गया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, एवं सभी घायलों का विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है ।

begusarikiller

बेगूसराय गोली कांड के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने पटना, समस्तीपुर, खगड़िया, नालंदा, लखीसराय में अलर्ट जारी कर दिया। सभी जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने जिले की नाकाबंदी कर सगन तलाशी अभियान चलाया और पुलिस की विशेष पेट्रोलिंग रखें बेगूसराय के डीआईजी और एसपी को निर्देश दिया गया है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करें।

एसपी ने 10 लोगों पर गोलीबारी की की पुष्टि । एक की मौत 9 इलाजरत। सूत्रों के हवाले से 13 लोगों के घायल होने की सूचना। जिले के चार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम।

begusari-firing

For Latest News of Bihar Live Updates:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *