भगवानपुर (बेगूसराय) पंचायती राज विभाग व जिला पदाधिकारी बेगूसराय के आदेश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में 2 अक्टूबर गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री गुदरी के लाल लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर आमसभा आयोजित कर वित्तीय वर्ष 2023-24 का पंचायत विकास कार्यों के लिए योजनाओं का चयन करना था, लेकिन प्रखंड क्षेत्र के लखनपुर पंचायत में उक्त आदेश को ठेंगा दिखा दिया गया।
उक्त पंचायत के पंचायत भवन उक्त अवसर पर शूना शूना रहा, वहीं रसलपुर पंचायत भवन में आमसभा नहीं होने का कारण मुखिया व पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज होना बताया गया है।भीठसारी पंचायत भवन भी शुना देखा गया। वहीं कई पंचायत में इसकी खानापूर्ति हुई ,जिसका कारण संबंधित पंचायत के सरकारी कर्मचारी की अनुपस्थिति बताया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस पंचायत में आमसभा हुई है उस पंचायत में कहीं एक तो कहीं दो सरकारी कर्मी ही उपस्थित देखे गए। कुछ जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पर्यवेक्षक भी उक्त विशेष आमसभा में नहीं देखे गए। इतना ही नहीं लखनपुर पंचायत के एक वार्ड सदस्य ने बताया कि इसके लिए प्रचार प्रसार भी नहीं किया गया था।
[rule_21]
Leave a Reply