लाइव सिटीज पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली से पटना पहुंच चुके हैं. वहीं अपनी बेटी मीसा भारती के साथ पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पर लालू यादव के पहुंचते ही राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. एयरपोर्ट पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने लालू यादव का जोरदार स्वागत किया. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू यादव पटना पहुंचे हैं. लालू यादव दिल्ली से एयरइंडिया की फ्लाइट से पटना पहुंचे हैं. लालू यादव पटना एयरपोर्ट से राबड़ी देवी आवास पहुंचे चुके हैं. वहां पहुंचते ही आरजेडी नेताओं ने आरजेडी सुप्रीमो का जोरदार स्वागत किया. राबड़ी देवी आवास पर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, कृषि मंत्री सुधाकर सिंह, मंत्री अनिता देवी समेत कई मंत्री और नेता पहुंचे हैं.
बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू यादव पहली बार पटना आए हैं. माना जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुकालात भी कर सकते हैं. राजद- जदयू के साथ आने के बाद यह नीतीश और लालू यादव में पहली मुलाकात होगी. दरअसल राजद-जदयू के एक साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद मंगलवार को राजभवन में मंत्रिपद की शपथ भी दिलाई गई. इसके तुरंत बाद सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया. ऐसे में इसके अगले ही दिन बिहार के दो बड़े नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात को दिलचस्प माना जा रहा है.
बताया जा रहा है कि बिहार के सत्ता परिवर्तन में लालू यादव की अहम भूमिका है. दिल्ली में रहते हुए लालू यादव ने इसकी जमीन तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी. उनके प्रयास से नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ आने के लिए राजी हुए. वहीं नई सरकार बनने से पहले हुए राजनैतिक उठा पटक के बीच राजद के नेता लगातार लालू यादव के संपर्क में थे. बताया जा रहा है कि पार्टी की हर मीटिंग की गतिविधि और फैसले को लालू दिल्ली से कंट्रोल कर रहे थे. उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव भी दिल्ली गए थे. मीसा भारती के आवास पर तेजस्वी ने लालू यादव से मुलाकात कर राज्य की सियासी हलचल से अवगत कराया था.
बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव फिलहाल दिल्ली में हैं. वे बेटी मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. पिछले दिनों बीमार होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए पटना से दिल्ली एम्स भेज दिया था. दरअसल राबड़ी आवास में सीढ़ी पर गिर जाने के कारण लालू यादव की हड्डी टूट गयी थी. कई दिनों तक पटना में इलाज के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था. दिल्ली जाने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने भी अस्पताल जाकर लालू यादव ने मुलाकात की थी और उनका हाल जाना था. एम्स में इलाज से वे जब ठीक हो गए तो छुट्टी दे दी गई. उसके बाद से वे दिल्ली में ही थे.
The post बेटी मीसा भारती के साथ पटना पहुंचे लालू यादव, नीतीश कुमार से करेंगे मुलाकात, समर्थकों में खुशी की लहर appeared first on Live Cities.