लाइव सिटीज, बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण में लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. राइफल लहराने और फायरिंग के मामले में बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के आदेश पर योगापट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और जिस राइफल से विधायक विनय बिहारी ने फायरिंग किया था, उस राइफल को भी बेतिया पुलिस ने जब्त कर लिया है.
बीजेपी विधायक विनय बिहारी के द्वारा फायरिंग मामले में विधायक को नामजद अभियुक्त बनाते हुए पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. बता दें की लौरिया के भाजपा विधायक विनय बिहारी का फायरिंग करते वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो 26 अगस्त का था. जहां कंस वध मेला के दौरान हजारों की भीड़ में हाथी पर बैठ विधायक ने अपने रायफल से फायरिंग की थी.
मच्छरगांवा के खेल मैदान में कंस वध मेला का आयोजन किया गया था. जिसमें हाथी पर सवार होकर पहुंचे विधायक विनय बिहार फायरिंग करते हुए देखे गए थे. इस दौरान किसी ने फायरिंग का वीडियो बना लिया था. जो काफी तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
The post बेतिया में BJP विधायक विनय बिहारी पर FIR दर्ज, राइफल लहराना पड़ा भाड़ी appeared first on Live Cities.