बेतिया: शादी का झांसा देकर नेपाली युवती का यौन शोषण, बच्चा होने पर शादी से इंकार

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बेतिया के साठी थाना क्षेत्र के राय बरवा निवासी एक नेपाली युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है इसबीच युवती ने एक बच्चे को भी जन्म दिया है. जिसे लेकर वह भटक रही है. मामले में युवती ने एसडीपीओ नरकटियागंज को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

नरकटियागंज एसडीपीओ को दिये बयान में युवती ने बताया कि वह नेपाल की रहने वाली है. अगस्त 2021 में बेतिया घुमने आयी थी. उसी दौरान उसकी मुलाकात साठी थाना क्षेत्र के राय बरवा निवासी सोनू आलम से हुई. वह उसको अपनी बातो में फंसा कर 10-15 दिनों तक अपने पास रखा. इस बीच उसके साथ गलत किया. जब वह अपने घर जाने लगी तो युवक भी उसके साथ उसके घर पोखरा नेपाल चला गया.

दो माह तक यौन शोषण किया. इस बीच वह वहां से आया और दुबई चला गया. यौन शोषण के चलते वह गर्भवती हो गई. युवक ने युवती को गर्भपात कराने काे कहा. उसने गर्भपात नहीं कराया. दो अगस्त को उसने एक बच्चे को जन्म दिया. जब भी वह फोन पर बात करती युवक उसके फोन को ब्लैक लिस्ट में डाल देता है.

साठी आने पर वह सोनू के घर गई और उसके पिता मोहम्मद आलम से मिली. लेकिन उसने रखने से इंकार कर दिया. इस मामले में एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि साठी थानाध्यक्ष को मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. दोषी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

The post बेतिया: शादी का झांसा देकर नेपाली युवती का यौन शोषण, बच्चा होने पर शादी से इंकार appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *