बेरोजगारी के खिलाफ प्रतिरोध मार्च को लेकर राजद ने तेज की तैयारी।

IMG 20220805 WA0049 मनीष कुमार/ कटिहार।

मनीष कुमार/ कटिहार।

राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में शहर के मजदूर इलाके में जगह – जगह बैठक आयोजित किया जा रहा  हैं। वार्ड नम्बर 42 हवाई अड्डा एवं वार्ड नम्बर 45 के भोड़ाबाड़ी के मंदिर परिसर में राजद कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचा,र सुखाड़ के अलावे प्री पेड बिजली मीटर में अनियमितता,अनियमित विद्युत आपूर्ति शहरी क्षेत्र में पीएम आवास योजना में धांधली, थाना, ब्लॉक, हल्का कचहरी, हॉस्पिटल, नगर निगम आदि सरकारी संस्थानों में रिश्वतखोरी गरीबों को राशन कार्ड से वंचित करने के खिलाफ़ आगामी सात अगस्त को आहूत प्रतिरोध मार्च को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान तेज कर दी है। 

FB IMG 1659014182157 मनीष कुमार/ कटिहार।

विदित हो कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद, कांग्रेस, माले, सीपीएम, सीपीआई सात अगस्त को राज्यव्यापी आंदोलन करेगी सूबे के सभी जिला मुख्यालय में हजारों की संख्या में गरीब मजदूर किसान सहित बेरोजगारों को संगठित करने की तैयारी चल रही है। समरेंद्र कुणाल ने कहा बेरोजगारी के ऊपर महंगाई की मार जीना मुहाल कर दिया है। लोगों में भारी आक्रोश है।उन्होने कहा कि महंगाई- बेरोजगारी के खिलाफ़ ऐतिहासिक होगा महागठबंधन प्रतिरोध मार्च।

IMG 20220803 WA0019 मनीष कुमार/ कटिहार।

 इस अवसर पर राजद नेता बिनोद यादव, सोनू जयसवाल, प्रमोद चौधरी, रंजीत साह, रामसेवक राय, संतोष यादव,भीम यादव, प्रमोद सिन्हा, वीरेंद्र कुमार, शिवम राय, राज नारायण सिंह, राजकुमार, राजेश साह, देवऋषि मिश्रा, बुदुल सिंह, सन्नी यादव, संतोष पोद्दार, मनोज पोद्दार, रोशन यादव, सुग्रीव यादव, रामनाथ यादव, श्याम नारायण यादव, शंभु यादव ,अमित कुमार सिंह आदि दर्जनों लोग शामिल थें।

See also  मौलाना अबुल कलाम आजाद फुटबाल टूर्नामेंट andwas नालंदा में

Leave a Comment