बॉक्सिंग खिलाड़ियों की प्रतिभा खोज का किया गया आयोजन

 

पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव

 जिला में बॉक्सिंग के खेल को बढ़ाने और इससे जुड़े खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए शनिवार को प्रतिभा खोज का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरंगा पूर्णिया  में  किया गया।  इसके लिए शहर के रंगभूमि मैदान में बॉक्सिंग के जिला सचिव व कोच अमरकांत झा एक्स आर्मी द्वारा  खिलाड़ियों का अभ्यास कराया गया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तहत यह आयोजन किया गया। इस अभ्यास में 40 से अधिक  बॉक्सिंग खिलाड़ी ने भाग लिया

 जिला संघ सचिव अमरकांत झा ने बताया कि इसमें सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों से जुड़े बॉक्सिंग खिलाड़ी के साथ स्वतंत्र रूप से बॉक्सिंग खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं और आगे भी रहेंगे।तय मानक पर सफल होने वाले खिलाड़ियों का चयन करके उन्हें पटना में एक पखवाड़े का निशुल्क  प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण विकास प्राधिकरण के तहत होगा। राज्य बॉक्सिंग संघ के सचिव राजीव कुमार सिंह ने कहा इस प्रक्रिया में राज्य संघ भरपूर मदद करेगी

 जिला सचिव व कोच अमरकांत झा ने आगे बताया हाल के कुछ महीनों में जिला में बॉक्सिंग का खेल काफी लोकप्रिय हुआ है, राज्य स्तर के आयोजनों में जिला के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके मेडल भी जीते हैं।जिले में इस खेल के विकास की काफी संभावना है। सरकार भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है।इस प्रतिभा खोज अभ्यास सत्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय मरंगा  के प्रधानाचार्य  राजकिशोर यादव व स्कूल के सभी शिक्षक व प्लूरल  पार्टी पूर्णिया प्रमंडल के प्रभारी राकेश झा भी शामिल हुए और भरपूर सहयोग दिया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *