बॉलीवुड एक्ट्रेस ने छोड़ा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल, अब जीने के लिए मांग रही है भीख- देखें तस्वीरें


डेस्क : नूपुर अलंकार ने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सड़क पर लोगों से भीख मांग रही हैं। नूपुर ने कहा कि उन्हें अब तक 6 लोगों से भिक्षा मिल चुकी है। उसने यह भी साझा किया कि नूपुर को भिक्षा देने पर क्या मिला। नूपुर को 11 लोगों से भीख मांगनी पड़ी। तो उनका एक दिन का कोटा भर जाता है। अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का मनोरंजन करने के बाद अब नूपुर अलंकार एक अलग जिंदगी की राह पर चल रही हैं. उन्होंने लग्जरी लाइफ से संन्यास ले लिया। नूपुर इस बैरागी जीवन जीने के सभी तरीकों को स्वीकार करती हैं।

संन्यासी के लिए दान का बहुत महत्व होता है। इसलिए नूपुर भी भिक्षा के लिए जाती हैं। नूपुर अलंकार ने इंस्टा पर एक नया वीडियो शेयर किया है। इसमें वह सड़क पर लोगों से भीख मांगती है। नूपुर का कहना है कि अब तक उन्हें 6 लोगों से भिक्षा मिल चुकी है। नूपुर के पास भिक्षा के लिए कुछ नहीं है, वह अपने फैंस के साथ शेयर भी करती हैं। नूपुर को 11 लोगों से भीख मांगनी पड़ी। तो उस दिन उनका कोटा भर जाता है। वीडियो में नूपुर कहती हैं- आज पहला दिन भीख मांगना है. सन्यास में भिक्षा का अर्थ भीख माँगना होता है। लोग अक्सर इसके लिए पूछते हैं। दिन की पहली बिना मीठी चाय उन्हें एक संन्यासी ने भेंट की। नूपुर ने कटोरे से भिक्षा मांगी। उनके पास पैसा है

नूपुर ने एक फोटो भी शेयर की जिसमें उन्होंने अपनी पहली चैरिटी से मिले पैसों को दिखाया। तस्वीर में एक कप चाय रखी है। इसके साथ ही एक बड़ा कटोरा आता है जिसमें 21 रुपये रखे जाते हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में नूपुर ने लिखा- पहले भिक्षा। नूपुर के फैंस ये देखकर खुश हैं कि वो अपनी जिंदगी को वैसे ही जी रही हैं जैसे वो चाहती हैं. नूपुर संन्यासी जीवन जीती हैं।

नूपुर अलंकार कई टीवी शोज में हिस्सा ले चुकी हैं। इनमें सीरियल शक्तिमान, राजा जी, दीया और बाती हम जैसे शो शामिल हैं। नूपुर अलंकार न सिर्फ टीवी शोज में बल्कि फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। नूपुर ने अपने पति, सास की सहमति के बाद संन्यासी जीवन स्वीकार कर लिया है। अपने आलीशान जीवन को पीछे छोड़ते हुए नूपुर अब एक साधारण जीवन जीती हैं। उन्होंने हाल ही में एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह एक झोंपड़ी में बैठकर ध्यान करती नजर आ रही थीं। नूपुर के लाइफस्टाइल में आए बड़े बदलाव को देख यूजर्स लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *