ब्यवहार न्यायालय गेट से 2 बाइक की चोरी

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

बुधवार को ब्यवहार न्यायालय पूर्णिया से फिर एक बाइक की चोरी हो गई। लगातार तीसरे दिन यह चोरी है। इस संबंध में के.हाट थाना में आवेदन दिया गया है

बताया जाता है कि परोरा मुगल टोली निवासी मो.इजहार अपनी बाइक हीरो होंडा स्पलेंडर बीआर 11 एवाई 6909   से न्यायालय कार्य हेतु पूर्णिया गए थे

कोर्ट गेट के आगे मंदिर के सामने बाइक लगाकर अंदर काम से गए। मगर 10 मिनट बाद बाहर आने पर बाइक गायब थी। आवेदन मिलने के बाद पुलिस कार्यवाई में जुट गई है। बता दे कि मंगलवार को भी ग्लेमर बाइक की चोरी हुई थी।

Leave a Comment