ब्रजपात से हुई मौत से परिजन से मिले आपदा मंत्री दिया 4 4 लाख का मुआवजा

भरगामा /संजीव कुमार 

अररिया : मरहूम अब्बा से वीर नगर विषहरिया के बारे में अक्सर सुना करता था वीर नगर के लोगों से मिला प्यार आजन्म भुला नहीं पाएंगे । गत दिनों विशहरिया में तड़का गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।गुरुवार को तड़का पीड़ित परिवार से मिल कर राहत वितरण करने पहुंचे बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री शहनवाज ने विशहरिया के अकरथापा मैदान मैदान में अभिनंदन समारोह में कही । समारोह में स्थानिय लोगों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया

सभा को संबोधित करते आपदा प्रबंधन मंत्री शहनवाज ने कहा की महागठबंधन की सरकार आपदा पीड़ित परिवार को तय समय सीमा के अंदर राहत पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है ।हर जिले में महागठबंधन की सरकार में आपदा कार्यालय खुलेगा ।उन्होंने कहा की महागठबंधन की सरकार में दवाई , कमाई,पढ़ाई ,रोजगार देने में अव्वल है। एक महीना में सरकार ने रोजगार का पिटारा खोल दिया ।महागठबंधन की सरकार का काम दिख रहा है ।तड़का में मृत मो तबरेज एव गुलसिदा के परिजन को अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने चार चार लाख का चेक सौंपा 

सभा को इरसाद राही,मास्टर फैयाज आलम, असलम वेग,मुखिया प्रतिनिधि नोरेज़ आलम, मो मुख्तार , मो नजाम आदि ने संबोधित किया।मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह,राजद नेता वीरेंद्र यादव,इंद्रानंद यादव सरपंच संघ अध्यक्ष आजम अनवर ,पूर्व मुखिया अकवाल ,शनवाज आदि उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *