डेस्क : हॉलीवुड की तरह अब बॉलीवुड में फिल्मों का यूनिवर्स बनाने की तैयारियां शुरू की जा रही हैं। पहले ही रोहित शेट्टी ने इसकी शुरुवात कर दी है और अब कुछ ऐसा ही अयान मुखर्जी करने की तैयारियां कर रहे हैं। अयान मुखर्जी द्वार निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज के बेहद नजदीक है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय स्टारर फिल्म का प्रमोशन भी जमकर हो रहा है। तभी खबर है कि फिल्म के सीक्वल ‘ब्रह्मास्त्र 2: देव’ के लिए ऋतिक रोशन को ऑफर मिला था, जो उन्होंने रिजेक्ट कर दिया है।
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में आया था की ऋतिक रोशन को ब्रह्मास्त्र 2 में लीड रोल ऑफर किया गया है, पर अब इस ऑफर की ठुकरा दिया है। बॉलीवुड हंगामा ने सूत्र के हवाले से लिखा, ‘ऋतिक पहले से ही दो बड़ी हाई विजुअल फिल्में- कृष 4 और रामायण कर रह हैं। ऐसे में उन्हें लगता है कि ब्रह्मास्त्र 2 करने की वजह से वो अपना बहुत सारा वक्त एक और बड़ी वीएफएक्स फिल्म में दे देंगे। इस दशक वो अधिक से अधिक फिल्में करना चाहते हैं, और नहीं चाहते कि अगले 7-8 साल में उनकी सिर्फ तीन ही फिल्में रिलीज हो। ऋतिक ने अयान और करण को इसकी जानकारी दी है और बहुत प्यार से फिल्म को इनकार कर दिया है।’
तीन पार्ट्स में रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र : आपको बता दें ब्रह्मास्त्र को 3 पार्ट्स में रिलीज किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिंकविला ने दावा किया है कि “दूसरा पार्ट महादेव और पार्वती पर आधारित होगा। ब्रह्मास्त्र 2, महादेव और पार्वती के किरदार के ईर्द गिर्द घूमती नजर आएगी।” मालूम हो ब्रह्मास्त्र के पहले पार्ट में रणबीर और आलिया मेन लीड में हैं, जो शिवा और ईशा का किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें कि शिवा (शिव) और ईशा भी महादेव और पार्वती के ही नाम हैं। इसके अलावा फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया, ‘सभी किरदार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और अयान ने इंडियन माइथोलॉजी से जुड़ा एक यूनीवर्स बनाया है। फिल्म में ऐसा कुछ दिखाया गया है, जो कभी भी पहले नहीं देखा गया है।’