ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल गेरे और ब्रिटिश पब्लिक स्कूल पटवाटोली दोनों विद्यालयों के संयुक्त तत्वावधान के तहत विभिन्न पालिया में शिक्षक दिवस मनाया गया

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल गेरे और  ब्रिटिश पब्लिक स्कूल पटवाटोली दोनों विद्यालयों के संयुक्त तत्वावधान के तहत विभिन्न पालिया में मनाया गया शिक्षक दिवस, प्राचीन  काल से ही ‌ गुरु के महत्व  को बताया गया है । रामायण में भी इसका उल्लेख है। गुरु गृह गए पढ़न रघुराई, अल्प काल विद्या सब पाई ।गुरु को देवतुल्य भी माना गया है। गुरु के प्रति यह सम्मान आज भी बरकरार है और इससे रखना भी नौनिहालों के हाथों में है । उक्त बातों की जानकारी विद्यालय के निदेशक भीमराज प्रसाद ने दी ।विद्यालय के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्राम कराया गया जिसमें बच्चों के नन्हे-मुन्ने  डांस को अभिभावकों ने खूब लुफ्त लिया और सराहा। कार्यक्रम को चार चांद लगाने के लिए आर्ट शिक्षक बिंदु लाल, डांस शिक्षक हर्ष कुमार ने अथक प्रयत्न किया। कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य वीरेंद्र कुमार और इंग्लिश शिक्षक अंशुमान गौतम ने किया ।ब्रिटिश पब्लिक स्कूल के प्राचार्य धनंजय प्रसाद ने कार्यक्रम को सिलसिलेवार ढंग से प्रस्तुत करने में सहयोग किया । कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक भीमराज प्रसाद के द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। गया,  तत्पश्चात गणेश वंदना

साथ ही क्यूज कांटेक को रोचक रूप और ज्ञानवर्धक बनाने में विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षकों ने भी अहम भूमिका निभाई साथ ही महोदया अंतर विद्यालय क्यूज कंटेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आशीष कुमार के अभिभावक को अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर और आशीष कुमार को ट्रॉफी व मेडल देकर उन्हें पुन:सम्मानित किया गया!हर हर शंभू ग्रुप डांस, गर्ल्स के द्वारा सावन गीत, विद्यार्थियों के द्वारा वेलकम सॉन्ग, वो देश मेरे आदि सांस्कृतिक प्रोग्राम किया गया। ब्रिटिश गुरुकुल,ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल और ब्रिटिश पब्लिक स्कूल सभी शिक्षक वृंदो को उपहार स्वरूप पारितोषिक भेंट देकर विद्यार्थियों ने उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम को सुचारू ढंग से संपन्न कराने में प्राचार्य डॉ० आर के सिंह, प्राचार्या चैताली राय, एडमिनिस्ट्रेटर विकास कुमार उपनिदेशक नैना कैप्शन एकेडमिक इंचार्ज एंड एकेडमिक प्लानर (गुरुकुल )अनुराग राज औरअर्पित राज, आईआईटी और एनआईटी बैच के विभिन्न शिक्षकों ने कार्यक्रम को सराहा!

See also  गूंज के सहयोग से लोहड़ी विद्यालय में बच्चों को बीच बांटी गई खेल सामग्री।

Leave a Comment