ब्रॉडबैंड हो तो ऐसा! महज ₹499 में 3300GB मिलेगा Data – ये कंपनी दे रही ऑफर..

डेस्क : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने उपभोक्ता के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 499 रुपये है। यह कंपनी का एक नया ब्रॉडबैंड प्लान है, जिसे कंपनी ने Fibre Basic के नाम से पेश किया गया है। आपको बता दें, पहले कंपनी Fibre Basic के तहत 449 रुपये का प्लान भी देती थी, लेकिन अब टेलीकॉम कंपनी ने 499 रुपये के प्लान को Fibre Basic नाम से लेकर आयी है। 449 रुपये वाले प्लान की अगर बात करें, तो इसे अब Fibre Basic NEO नाम से जाना जाएगा। आइये जानते हैं नए और पुराने दोनों प्लान के साथ मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे

BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो में 499 रुपये का Fibre Basic प्लान भी जोड़ा है। आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि कंपनी ने 499 रुपये का प्लान भी पेश किया हो। कंपनी इससे पहले भी 499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान भी ला चुकी है, लेकिन इस बार इस कीमत का प्लान काफी समय बाद लॉन्च भी किया गया है। आइये जानते हैं 499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में आपको क्या कुछ बेनेफिट्स प्रोवाइड किए जाएंगे।

BSNL 499 का Fibre Basic Plan

BSNL 499 का Fibre Basic Plan

BSNL कंपनी का यह 499 रुपये का प्लान यूजर्स को 3300GB FUP डेटा प्रोवाइड करता है। इसकी इंटरनेट स्पीड 40 Mbps की है। इसके साथ लोकल और STD अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 4 Mbps रह जाती है। लॉन्च ऑफर की अगर बात करें, तो पहले महीने के बिल पर यूजर को 90 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा।

See also  देवघर के पर्यटन स्थल

Leave a Comment