भटका हुआ बच्चा चाइल्ड लाइन के किया हवाले

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया जंक्शन रेल थाना प्रभारी लल्लू सिंह द्वारा शनिवार रात्रि मिली सूचना कि एक भटकता 11 वर्षीय बालक मिला है। सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक मयूरेश गौरव , अजीत कुमार अकेला बालक को संरक्षण में लेने हेतु स्टेशन पहुंचा । बालक का रेल थाना में सनहा दर्ज किया गया। रेल थाना प्रभारी लल्लू सिंह ने बताया की प्लेटफार्म नंबर एक पर भटकता हुआ बालक मिला। ड्यूटी के दौरान बालक पर नजर पड़ी

जिला समन्वयक मयूरेश गौरव ने बताया की बालक के कथना अनुसार बालक अपना पता सहरसा रेलवे स्टेशन के समीप बताता है। उन्होंने बताया कि पिता रिक्शा चलाते हैं मां का देहांत हो गया है और कुछ नही बता रहा। जिसके बाद इसकी सूचना बाल कल्याण समिति सदस्य संतोष कुमार सिंह को दी गई

समिति के आदेशानुसार बालक को बाल गृह में तत्काल उचित देखरेख व संरक्षण हेतु आश्रय दिया गया है। चाइल्ड लाइन द्वारा बालक के घर का पता किया जा रहा है। इस मौके पर चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक मयूरेश गौरव, अजीत कुमार अकेला मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *