भवानीपुर बाराहा बाबा स्थान में कार्तिक मास पूर्णिमा में लाखों श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक

IMG 20221104 WA0092 भवानीपुर:-बमबम यादव

भवानीपुर:-बमबम यादव

भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाराहा बाबा स्थान लोगों के लिए आस्था और विश्वास का केंद्र बना हुआ है जहां प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय बस स्टैंड से महज 1 किलोमीटर की दूरी स्थित बाराहा बाबा स्थान में कार्तिक पूर्णिमा के दिन यहां लाखों लोग जलाभिषेक करते हैं। संभवतः देश के इकलौते बाराहा बाबा स्थान में पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं का काफी जमावड़ा लगा रहता है, आसपास के लोगों के अलावा यहां दूर-दूर से श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचते हैं, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश बंगाल, के अलावा हमारे पड़ोसी मुल्क नेपाल और भूटान से भी भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं

IMG 20221102 WA0212 भवानीपुर:-बमबम यादव

मंदिर की उत्पत्ति के बारे में परशुराम झा बाबा कहते हैं कि सैकड़ों वर्ष पहले यहां एक बड़ा चौरा था इस चौरे में एक बार एक साथ कई व्यक्ति हल चला रहे थे। जिसमें सबसे आगे सहदेव सिंह नामक हलवाहा के खेत का हल मिट्टी के नीचे किसी चीज में फस गया काफी मशक्कत के बाद चार पांच हलवाहों ने मिलकर हल निकालने के बाद मिट्टी खोदकर देखा तो पत्थरनुमा चीज से खून निकल रहा था। वह खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई। उसे देखने के लिए भीड़ इकट्ठा होने लगी उसके बाद उसी हलवाहे को उसी रात स्वप्न में बाराहा बाबा ने दर्शन दिया और बताया कि हम उसी जगह पर हैं उसके बाद लोगों ने वहां पूजा पाठ करना शुरू कर दिया और वह दिन कार्तिक मास के पूर्णिमा का दिन था पहली बार गांव के लोगों ने पूजा की थी और काफी संख्या में लोग पहुंचे और बाबा को दूध से अभिषेक किया काफी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचने के कारण वहां दूध की नदी बहने लगी इसलिए उसी दिन से हरेक कार्तिक माह पूर्णिमा को यहां जलाभिषेक होता है पूर्णिमा के दिन जलाभिषेक करने काफी संख्या में लोग यहां आते हैं

IMG 20221019 WA0141 भवानीपुर:-बमबम यादव

इस इलाके का एक भी घर कुटुंब से अछूता नहीं रहता है। दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि मंदिर का विकास जस के तस हैं भवानीपुर के इतिहास चीख रहा है धार्मिक स्थान देश के इकलौते बाराहा बाबा मंदिर अधूरे पड़े हैं। लेकिन अब तक कोई भी ऐसा स्थानीय जनप्रतिनिधि या जिला विभागीय अधिकारी के द्वारा पर्यटन स्थल में नहीं लिया गया वही भवानीपुर समाजसेवी अंकित कुमार आनंद,युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष दीपक यादव,मन्नू यादव,अमन सिंह, राज कुमार,नीतीश पासवान,छात्र नेता छैला यादव,छात्र नेता रमन यादव,बिट्टू यादव,समाजसेवी कलाधर प्रसाद मंडल,एवं भवानीपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख डॉ दीपक कुमार सुमन ने सरकार से मांग किए कि जल्द से जल्द बाराहा बाबा मंदिर को विकसित कर पर्यटक स्थल के रूप में देश के सामने लाया जाए। बताते चलें कि कार्तिक मास पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं जलार्पण करेंगे।

See also  वन्य प्राण्यांच्या हल्ल्यात मिळणाऱ्या नुकसान भरपाईत वाढ; पहा आता किती मिळेल रक्कम ?

Leave a Comment