भव्य बुक स्टॉल का जनप्रतिनिधियों ने किया विधिवत उद्घाटन

मनीष कुमार / कटिहार

एक ऐसी दुनिया में इंसान की कल्पना कर पाना मुश्किल है, जहां किताबें और शिक्षा न हो। यही वजह है कि तेजी से बदल रहे इंसान के व्यवहार ने अब तक अपनी पढ़ने की आदत का त्याग नहीं किया है। तेजी से बदल रही तकनीक और इंटरनेट के आगमन के बावजूद किताबों की अहमियत कम नहीं हुई हैं। इसी कड़ी में कटिहार के दौलत राम चौक स्थित सीमांचल बुक स्टॉल का विधिवत उद्घाटन कर दिया गया। उद्घाटन के मौके

पर बरारी विधायक विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह,पूर्व डिप्टी मेयर मंजूर खान, राजद  प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल, समाज सेविका प्रेमलता देवी के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं। यहां ना सिर्फ स्कूली बच्चों के लिए किताबें मिलती है बल्कि कंपटीशन से जुड़े किताबें सहित डॉक्टर इंजीनियर एवं अन्य किताबें भी उपलब्ध है। मौजूद लोगों ने किफायती दाम पर जिले में किताब में उपलब्ध होने की बात कही हैं

वहीं प्रोपराइटर सुशील कुमार सिंह ने सभी तरह के किताब उपलब्ध होने की बात कहीं। वहीं प्रोपराइटर ने बताया कि यहां हर उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग तरह की किताबें उपलब्ध हैं। इसके अलावा धार्मिक ग्रंथ से जुड़े किताबें भी यहां मौजूद हैं। मौके पर प्रोपराइटर सुशील कुमार सिंह के अलावा ब्रजकिशोर सिंह, रंजन सिंह, केशव कुमार सिंह,कमलेश सिंह,सुमन सिंह, सुबोध सिंह, विकास कुमार, टुनटुन कुमार सहित बड़ी संख्या में शहर के बुद्धिजीवी लोग मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *